ब्लॉगिंग क्या होता है।  


   ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफॉर्म  है जिसके  माध्यम से आप अपनी नॉलेज को इंटरनेट पर डालते है जिससे दुनिया  भर के  लोगों  को जानकरी  मिलते  है  आपको जिस चीज ज्यादा  जानकारी है उससे सम्बंदित जानकारी पूरी दुनिया को दे सकते है सिर्फ ब्लॉग लिख करके और आप बहुत ज्यादा लोगो की मदद भी कर सकते हैं आप ब्लॉग से अच्छी खासी पैसे भी कमा सकते है जब आप का कंटेंट लोगो ज्यादा पसंद आने लगेगा तो गूगल आपको इसकी पैसे भी देने लगेंगे। 
                                      आप कुछ पैसे कमा पाएंगे जिससे आपको बहुत अच्छा महसूस भी होगा मै आपसे झूठ नहीं बोलूंगा और नहीं कोई गलत जानकारी दूंगा ब्लॉग थोड़ा मुश्किल भी है लेकिन आसान भी है  आपको  लेख  लिखने की जरूरत है बहुत अच्छा वर्ड लिखते जाईये। 



न्यू ब्लॉग कैसे शुरू करे क्या करना होगा नई ब्लॉग के लिये 

 अगर आप नई ब्लॉग स्टार्ट  करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने आप को टटोलिये आप अपने आप को देखिये की आप किस चीज पर अच्छा लेख लिख सकते है आप किस चीज को लिखकर दुसरो को समझा सकते है कौन सी टॉपिक मै आपका इंटरेस्ट ज्यादा है आप दुसरो  को लाभ पंहुचा सकते है की नहीं। अपने आप को पूछिए। 
           अब आप टॉपिक को सेलेक्ट  कर लिए टॉपिक  कर लेने के बाद  ब्लॉग क्रिएट कर लीजिये मुझे यकीन है की आप कुछ दिन लेख लिख कर छोड़ तो नहीं दीजियेगा  यदि  आप ऐसा करते है तो शुरुआत ही  मत कीजिये क्योकि आप थक जायेंगे  रुक जायेंगे इसलिए आपसे नम्र निबेदन है की जब भी सुरु करे तो पूरा फिटनेश होकर करे जिससे आपको बाद मै पछताना न पड़े। 


ब्लॉग कैसे बनाये 

किसी के पास ब्लॉग होना बहुत ही अच्छी बात है आप इसके माधयम से इंटरनेट पर कुछ जानकारी दे सकते है। ब्लॉग बनाने के लिए आज के दौर मे काफी आसान है बहुत से ऐसे BLOGGING प्लेटफॉर्म है जिसके सहायता से ब्लॉग बना सकते है ब्लॉग बनाने के बाद आपको  कुछ पैसे की जरुरत प्रति है जिससे DOMAIN NAME खरीद सकते है इसके बिना ब्लॉग आपका काम नहीं करेगा कुछ काश नहीं थोड़े ही पैसे की जरुरत होता हैं 
ब्लॉग बनाने के लिए BLOGGER . COM  पर LOG IN कर सकते है 


WEB HOSTING क्या है ?

जब 
 
जब  हम किसी वेबसाइट को बनाते  है तो हमें दो चीजों की ज़्यदा जरुरत  पड़ता है सबसे  पहला DOMAIN NAME  और दूसरा WEB HOSTING 



डोमेन नेम  किसी वेबसाइट  का परिचय देने के लिए होता है  इसके बिना  कोई भी वेबसाइट को बनाना मुश्किल है यह उसका परिचय कर्ता होता है इसी से पता चलता है की  कोई वेब कितना यूनिक है WEB HOSTING किसी भी वेबसाइट मे PLACE यानि जगह का काम करते है यानि की कोई भी कंटेंट लिखते है वो जहा स्टोर रहता है उसे वेबहोस्टिंग कहते है 


WEB HOSTING काम कैसे करता है 


जब हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग बना लेते है तो सोच यही रहता है की अपना ACTIVITY यानि ज्ञान लोगो तक तक कम समय मे जल्द से जल्द कैसे पहुचये और इसके लिए हमें अपने इमेज फाइल्स डाक्यूमेंट्स को वेबहोस्टिंग पर अपलोड करने लगते है 
 



ऐसा करने पर कोई भी यूजर अपने WEB BROWERS  जैसे OPERA MINI.  CHROME MOZILLA  SAFARI आदि पर डोमेन नाम जैसे HTTP ://HTS .IN टाइप करता है तो इंटरनेट इस डोमेन नाम को उस WEB SERVER के साथ जोरता है जहा पहले से ही िश डोमन नाम पर फाइल डॉक्यूमेंट ETC अपलोड रहता है जिसके बाद इस वेबसाइट पर डाला गया सारी PRODUCT SERVICE और सुबिधायें का बिबरन प्रदान करने के लिए कंप्यूटर को एक वेबसाइट हिश्ट् के रूप मे उपयोग करती है। 

WEB HOSTING  के प्रकार 
  • Shared web hosting service 
  • Reseller web hosting 
  • Virtual dedicated server
  • Dedicated hosting service 
  • Managed hosting service 
  • Colocation web hosting service 
  • Cloud hosting 
  • Clustered hosting 
  • Grid hosting 
  • Home server
अब आगे हम लोग जानेंगे  वेबहोस्टिंग की सारी जानकारी के बारे मे। आप लोग मेरे साथ बने रहिये मैं आपलोगो के सरे डाउट को क्लियर करने की कोशिश  जरूर करूँगा 





अगर कोई डाउट है तो मुझसे पूछ सकते है आपकी परेशानी को अपना मानकर क्लियर करने का कोशिश जरूर करूँगा 
                      THANK YOU SO MUCH READ POST