गूगल क्या है, लोगो के जीवन मे गूगल क्यों महत्वपूर्ण है ? बिस्तृत जानकारी
आज के जीवन मे गूगल के बिना कोई भी काम आसानी से नहीं होता हैं ,आज का युग धीरे-धीरे स्मार्ट होते जा रहा हैं , कोई भी कठिन से कठिन काम कुछ ही मिनट मे कर देते हैं ,इन सभी को गूगल ने आसान कर दिया है गूगल हमारे जवान का महत्वपूर्ण अंग बनता जा रहा है
गूगल क्या है गूगल को किसने बनाया है आखिर ऐसा क्या है जो लोग को गूगल आकर्सित करते जा रहा है ?
गूगल एक सर्च इंजिन है आप कुछ भी सर्च करते हो तो उसका रिजल्ट्स जजूर आता है गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है गूगल का खोज लैरी पेज ने १९९५ मे किया था जो की अमेरिका का रहने बाला था आज पूरी दुनिया मे गूगल अपना आस्तित्वा बना लिए है इनको अपना कमाई बहुत से जरिये से होता है जैसे इंटरनेट एप्लीकेशन क्रोम अद्सेंसे ब्लॉगर बहुत से जरिया है ये लगभग एक दिन मे दश करोड़ रुपये कमाते है यानि की एक सेकंड मे फिफ्टी थाउजेंड रुपये कमाते है
इनके खोजकर्ता लेरी पेज आज पूरी दुनिया के ाठमा अमीर लोगो मे से एक है पूरी दुनिया मे गूगल का बिस्तर बढ़ता जा रहा है वैसे तो गूगल की तरह बहुत कंपनी ने सर्च इंजन लांच किया है लेकिन वे सब अभी तक पॉपुलर नहीं हो सका है
गूगल का इतिहास
- गूगल की शुरुआत sergey brin और larry page ने मिलकर 1995 मे शुरू किया था ये दोनों पीएचडी का स्टूडेंट था जो california university के छात्र थे , शुरुआत मे इसका नाम BACKRUB रखा गया था
- 1997 मे BACKRUB का नाम बदलकर GOOGLE दिया गया जो की GOOGOL की गलत स्पेलिंग की बजह रखा गया ? GOOGOL का मतलब होता है १ के पीछे १०० जीरो होता है
- गूगल का पहला DOODLE HOMEPAGE 1998 मे बना था और अभी के समय मे इसका एक टीम गूगल के पास है
- गूगल 2000 मे ONLINE ADVERTISEMENT की शुरुआत की ? आज दुनिया मे गूगल बड़े -बड़े कंपनी को SUCCESSFUL बनाया जिसने गूगल सहारा लिया इस कंपनी ने २००४ मे GMAIL को LAUNCH किया GMAIL DATA के लिए बहुत स्पेस भी दिए ?
- गूगल ने २००५ मे मैप की एक कंपनी KEYHOLE को खरीद लिया जिसका नाम बदलकर MAP रखा गया जो आज रास्ता दिखने का काम करती है इसी के जरिये पृथबी को 360 DEGREE घर बैठे देख सकते है ,
- 2006 मे गूगल ने YOUTUBE को खरीद लिया पहले शार्ट वीडियो ऐप्प्स हुआ करता था लेकिन आज बहुत लम्बे वीडियो भी कुछ ही सेकिंड मे अपलोड हो जा रहा है।
- गूगल ने २००7 मे ANDROIDE को खरीद लिया
- 2008 मे इसने GOOGLE CHROME को लाया जो दुनिया का सबसे पसंदीदा ब्राउज़र है।
- गूगल के CEO SUNDER PICHAI जी है जो की एक भारतीय है
- २०११ मे गूगल प्लस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुए।
- 2016 मे GOOGLE HOME LAUNCH हुआ जिसके जरिये आप कुछ बोल के सर्च कर सकते है।
- 2017 मे गूगल ने GOOGLE.AL का लॉन्च किया जिसके जरिये आप फोटो लेकर पहचान सकते है की ये क्या है
गूगल के कुछ प्रोडक्ट
GOOGLE PRODUCT WORKING
- GOOGLE DRIVE = इसमें आप DATA रख सकते है जब आपका मन चाहे DO WNLOAD कर सकते है।
- MAP = ये रास्ता दिखने बाला APPS है जिसके दुआरा आप किसी भी नई गजह ढूंढ सकते है और आसानी ट्रवेल कर सकते है।
- GMAIL =ELECTRONIC सन्देश इंटरनेट से दिया बाला सन्देश है।
- ANDROIDE =ये मोबाइल का सबसे बेहतर OPERATING SYSTEM
- BLOGGER =आप अपना खुद का वेबसाइट बना कर उसमे ब्लॉग लिख सकते है।
- GOOGLE + = गूगल वेबसाइट
- GOOGLE CALENDAR = आप अपना रिमाइंडर सेठ कर सकते है।
- BOOKS = बहुत सारी बुक्स मिलेगी
- YOUTUBE = ये बहुत ही अच्छी APPS है इसमें NEWS STUDYS KNOWLEDGE ETC VIDEO
- GOOGLE PATENTS = लाखो लोगो को अपनी बात पंहुचा सकते है।
- GOOGLE PHOTOS = इसमें अपनी बहुत सी PHOTO वीडियो रख सकते है जब चाहे डाउनलोड कर सकते है
- GOOGLE TRANSLATOR = इसमें आप किसी भी LANGUAGE को ट्रांसलेट कर सकते है १०० भाषा को।
- GOOGLE NOW = इसमें आप अपनी DOBT QUESTION खोज सकते है।
- GOOGLE CHROME = ये एक BROWSER APPS है जो की अभी तक की बेहतर APPS हैं।
- GOOGLE CHROME OS = LAPTOP और COMPUTER की ऑपरेटिंग सिस्टम है।
अगर आपके मन मे कोई भी सवाल है तो कमेन्ट जरूर करे
। धन्यबाद।