कोरोना वायरस (COVID-19) क्या है इसका लक्षण, इलाज और इससे बचने का सही तरीका क्या-क्या है ?
कोरोना वायरस क्या है ?
कोरोना वायरस एक तरह का बहुत छोटी जीव का अंश है जिसे वायरस कहते है यह एक संक्रामक बीमारी है जो हवा मे मिलकर आपके श्वास नाली के द्वारा शारीर मे प्रवेश करता है या भोजन के द्वारा शारीर मे प्रवेश करता है और उसे नस्ट कर देता है कोरोना वायरस एक बीमारी का नाम है जो एक ब्यक्ति से दुसरे ब्यक्ति मे बहुत तीब्र गति से फैलता है यह बीमारी मनुष्य से जानवर मे भी फैलता है / इस बीमारी की पहचान प्रथम विश्व युद्ध के बाद की गयी थी उस समय इसकी पुष्टि एक जानवर मे पाई गयी थी और जानवर की मौत हो गयी थी मनुष्य मे नहीं फैला था फिर भी इसकी पहचान हो गयी थी ज्यादा भयानक नहीं होने के करण इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था आज के समय मे यह वायरस काफी आतंक पूरी दुनिया मे मचा रहा है इनसे मरने वाले की संख्या मे दिन प्रतिदिन काफी वृद्धि हो रहा है और सरकार कुछ करने मे असमर्थ हो रहा है / कोरोना वायरस एक न्यू किस्म का वायरस है जिसे वैज्ञानिक को समझने थोरा समय लग रहा है / ऐसा वायरस आज तक कभी नहीं आया जो इतने ब्यक्ति को संक्रमित कर चूका हो/
कोरोना बीमारी एक संक्रामक के द्वारा फैलता है जो एक नई किस्म का वायरस के द्वारा होता है इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति को साँस की बीमारी होता है इसके बाबजूद बुखार , खांसी , उलटी ज्यादा गंभीर मामला मे साँस लेने मे तकलीफ जैसे बीमारी होता है , इससे बचने के लिए हाथ को बार-बार अच्छी तरह साबुन से धोना , संक्रमित व्यक्ति से दुरी बनाकर रहना और मास्क का प्रयोग अच्छी तरह करना /
कोरोना वायरस का लक्षण
कोरोना वायरस का लक्षण काफी सिंपल है लेकिन किसी को पहचानना थोरा मुस्किल हो जाता है की कोई व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित है या नहीं है कोरोना वायरस से संक्रमिक व्यक्ति को साँस की बीमारी होता है इससे पिरित व्यक्ति को बुखार , खांसी , शर्दी , थकान , सान्स लेने मे दिक्कत होती है , अब आपको शायद समझ मे आ गया होगा की लक्षण तो सिंपल है लेकिन ऐसी दिक्कत शारीर मे होना कोई बढ़ी बात नहीं है बुखार , खांसी ये सब शारीरिक संबंध है ऐसा तो होता रहता है, इसकी सबसे अहम् बात है साँस मे तकलीफ होना , ज्यादा गंभीर मामला मे होता है , इस वायरस को जाँच करने का केबल एक ही तरीका है जब आपका खून का सैंपल का जाँच होगा तबी पता चलेगा कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित है , बिना खून जाँच किये कोई नहीं बता सकता वायरस संक्रमित व्यक्ति के बारे मे , थर्मल इस्किनिग मे शिर्फ़ सिंपल लक्षण का पता चलता है जिसे खून जाँच मे भेज दिया जाता है ,
कोरोना संक्रमिक व्यक्ति मे सबसे मुख्य बात यह है की अगर कोई व्यक्ति संक्रमिक व्यक्ति के संपर्क मे आता है तो उस व्यक्ति मे चौदह दिन तक बहुत आम लक्षण दिखाई देते है चौदह दिन के बाद उस व्यक्ति मे वायरस का जोरदार असर दिखाई देता है जो बीमारी को एक से दुसरे मे फैलाने के लिए बहुत ज्यादा वक्त होता है
कोरोना संक्रमिक व्यक्ति मे सबसे मुख्य बात यह है की अगर कोई व्यक्ति संक्रमिक व्यक्ति के संपर्क मे आता है तो उस व्यक्ति मे चौदह दिन तक बहुत आम लक्षण दिखाई देते है चौदह दिन के बाद उस व्यक्ति मे वायरस का जोरदार असर दिखाई देता है जो बीमारी को एक से दुसरे मे फैलाने के लिए बहुत ज्यादा वक्त होता है
कोरोना वायरस विश्व मे कैसे फैला
कोरोना वायरस का सबसे पहला संक्रमित व्यक्ति चीन मे दिसम्बर 2019 मे सामने आया जो चीनी सरकार के द्वारा बताया गया चीन मे इस वायरस से मरने वाले की शंख्या लाखो करोडो है जो चीनी सरकार मानने को तैयार नहीं है यह आकडा मोबाइल फ़ोन के अचानक लापता हो जाने के कारन पता चला है /
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से निकला और पूरी दुनिया को अपने चपेट मे ले लिया , इससे लाखो लोग संक्रमित बहुत जल्द हो गया , चीनी सरकार के अनुसार यह बीमारी वुहान के फ़ूड मार्केट से निकला , लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है की यह बीमारी चीन के वुहान शहर के p 4 लैब से निकला जिसका असर वुहान पर ज्यादा परा , कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है की चीन जैविक हथियार तैयार कर रहा था जो की एक गैर क़ानूनी है चीन इसका प्रयोग अपने बिरुद्ध राष्ट्र के लिए तैयार कर रहा था
चीनी वैज्ञानिक यह वायरस लैब मे तैयार कर था और उससे अचूक हो गया और वायरस लिक हो गया जो अब पूरी दुनिया मे फैल गया है यह महामारी का रूप ले चूका है इससे मरने वाले की संख्या दिन प्रतिदिन बडता जा रहा है क्या लाखो लोगो के मरने का जिम्मेदार चीन है चीन की छोटी सी लापरवारी का नतीजा पूरी दुनिया चूका रहा है / उसने अपने फायदे के लिए बेगुनाह लोगो की बलि चढ़ा रहा है /
यह कैसे फैलता है ,
कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे महामारी का रूप ले चूका है इससे लाखो लोग संक्रमित हो चूका है जिसका वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव है उसका मरना लगभग तय है / इसलिए सरकार के द्वारा दिए गये सभी गाइड लाइन को फॉलो करना चाहिए , इस महामारी के फैलने का मुख्य करन यह है की अगर आप संक्रमिक व्यक्ति के संपर्क मे आते है तो आप भी संक्रमिक हो जाते है सबसे जरुरी बात है संक्रमिक व्यक्ति के संपर्क मे आप आते है (आपमें वायरस प्रवेश कर गया हो ) तो आपको 1- 14 दिन के तक धीरे धीरे असर करने लगेंगे और यदि आप दुसरे व्यक्ति के संपर्क आते है उसमे भी यह 14 दिन तक असर करने लगेंगे इसके बाद आप का स्वथ्य धीरे -धीरे ख़राब होता नजर आएगा जब तक आप कुछ समझ सकेंगे तब तक आप बहुत लोगो मे वायरस फैला चुके होंगे , इसलिए यह महामारी घोषित कर दिया गया है
WHO (world health organization) के अनुसार जो व्यक्ति वायरस का शिकार होकर स्वथ्य हो चूका हो वे व्यक्ति 14 दिन तक दुसरे व्यक्ति को संक्रमिक कर सकता है इसलिए स्वस्थ हो चुके व्यक्ति को 14 दिन तक परिवार से अलग रहने का निर्देश दिया है यह इतना खतरनाक वायरस है की संक्रमिक व्यक्ति यदि छिकते है तो इससे निकले वायरस जिस चीज पर परता है उस चीज के अनुसार बहुत लम्बे समय तक जीवित रह सकता है जिससे संक्रमिक होने का खतरा और अधिक बड जाता है
किस चीज मे कितनी देर तक जीवित रह सकता है
इससे बचने के क्या-क्या तरीका है
कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे पहले आप दुरी बनाकर रहे , चाहे कोई भी व्यक्ति हो किसी से भी हाथ मिलाने से बचे , कोई भी चीज जिसके बारे मे आपको मालूम ना हो उसे हाथ ना लगावे , अगर आप किसी चीज को छुते है तो छूने के बाद हाथ अच्छी तरह साबुन से धो ले , अगर आपके मोहल्ला मे कोई कोरोना का मरीज है उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराये , जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस का लक्षण मिले वह तुरंत डॉक्टर से चेक कराये, संक्रमिक व्यक्ति के नजदीक जाने से बचे , संक्रमिक व्यक्ति जिस चीज को छू ले उसे आप मत छुए , संक्रमिक व्यक्ति जिस बस्तु का एक बार प्रयोग कर लिया उसे फेक दे उस वस्तु को किसी और को प्रयोग करने ना दे और ना ही करे ,
इसके रोकथाम के उपाय
- घर पर रहे
- लोगो से दुरी बनाकर रहे
- हाथ बार - बार साबुन से धोये
- मुह ढककर रखे
- हाथ मिलाने से बचे
- जरुरी पर ही घर से बाहर निकले
- हमेशा मास्क का प्रयोग करे
- लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त कॉल करे
कोरोना वायरस का इलाज
कोरोना वायरस COVID -19 को रोकने या इसके इलाज का अभी तक कोई दवा नहीं बना है , डॉक्टर सिर्फ लक्षण का इलाज करते है साँस लेने वाली दवा प्रयोग सिर्फ डॉक्टर करते है जिसका असर बहुत कम होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो की मौत हो रही है
अगर आपको इस वायरस का कोई लक्षण मिले तो आप जब तक ठीक ना हो जाये घर पर ही रहे है आप अगर कही यात्रा करने नहीं गए है किसी अंजन से नहीं मिले है तो आपको सिर्फ सामान्य लक्षण मिलेंगे जिसका इलाज है , डॉक्टर लक्षण के हिसाब से इस बीमारी को रोकने का प्रयोग कर रहे है
AGAR APKE MAN MAI KOI BHI QUESTION HAI AAP COMMENT KAR SAKTE HAI
अगर आपको इस वायरस का कोई लक्षण मिले तो आप जब तक ठीक ना हो जाये घर पर ही रहे है आप अगर कही यात्रा करने नहीं गए है किसी अंजन से नहीं मिले है तो आपको सिर्फ सामान्य लक्षण मिलेंगे जिसका इलाज है , डॉक्टर लक्षण के हिसाब से इस बीमारी को रोकने का प्रयोग कर रहे है
AGAR APKE MAN MAI KOI BHI QUESTION HAI AAP COMMENT KAR SAKTE HAI