लॉकडाउन क्या है इसे क्यों  लगाते है इससे क्या फायदा होता है नुकसान क्या होता है इससे आम लोगो पर क्या प्रभाव परता है राष्ट्र पर क्या प्रभाव परता है 


लॉक डाउन क्या होता है 


लॉक डाउन जितना सुनने मे अच्छा लगता है पर उतना अच्छा है नहीं , लॉक डाउन का सीधा मतलब होता है सभी जरुरी सेवा को छोरकर सभी चीजे पर ताला लग जाना , सभी दुकानों पर सील लग जाना ,  लॉक डाउन घोषित होने पर घर से निकलना पूरी तरह से प्रतिवंधित होना , केबल जरुरी सामान के लिए घर से निकलना ,
लॉक डाउन एक ऐसी समस्या है जो बहुत कठिन है इस पर चलना अत्यंत ही जटिल है आज पुरे देश मे कोरोना के चलते लॉक डाउन लगाया गया है यह मौका देश मे पहली बार सामने आया है आइये इसके बारे मे पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है इसके बारे मे जानकर लॉक डाउन से निपटने मे काफी मदद मिलेगा 


लॉक डाउन घोषित होने पर केबल आपातकालीन सेवा को छोरकर सभी सेवा पर रोक लगा दी जाती है भारत मे लॉक डाउन सबसे पहले महाराष्ट्र , पंजाब , राजस्थान मे लगाया गया था फिर पुरे देश मे लॉक डाउन घोषित कर दिया गया जो की 21 दिन का है इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को किया था जो की 14 अप्रैल तक चलेगा 



लॉक डाउन मे कौन कौन दुकान बंद और खुला रहता है 



लॉक डाउन मे कौन कौन दुकान बंद और खुला रहता है




लॉक डाउन के दैरान क्या क्या होता है 

लॉक डाउन के दौरान क्या क्या होता है आइए विस्तार से जाने इसे लागु होने से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है कुछ लोग इसे कर्फु समझ रहे है लेकिन दोनों अलग अलग होता हो 
  • लॉक डाउन का मतलब है तालाबंदी 
  • लॉक डाउन एक आपातकालीन व्यबस्था है जो की आपदा या महामारी के समय लागु किया जाता है 
  • लॉक डाउन मे जरुरी सेवा हमेशा खुली रहती है 
  • लॉक डाउन घोषित इलाके मे लोगो को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाती है 
  • लॉक डाउन मे लोगो इक्कठा होने की इजाजत नहीं दी जाती है 
  • लॉक डाउन मे सिर्फ खाने पीने की चीजे खरीदने के लिए लोगो को घर से बाहर निकलने दी जाती है 
  • इस दौरान बैंक और एटीएम से भी  पैसे निकल सकते है 
  • इस दौरान मेडिकल , राशन , खाने पीने के सामान , क्लिनिक , आदि जरुरी सेवा की दुकान खुला रहता है 
  • इस दौरान अगर आपको किसी तरह की परेशानी आती है आप पुलिस से मदद ले सकते है 
  • लॉक डाउन जनता के सहोलियत के लगाया जाता है 
  • सरकारी और प्राइवेट जरुरी सेवा को छोरकर सभी बंद कर दी जाती है /

लॉक डाउन क्यों लगाया जाता है 

लॉक डाउन जनता की भलाई के लिए लगाया जाता है जिससे जनता को गंभीर समस्या का  सामना करना नहीं पडे, इसे लगाने से थोरा बहुत ना के बराबर समस्या का सामना करना पडता है लॉक डाउन जैसे गंभीर फैसला जल्द नहीं लिया जाता है जब कोई  देश मे कोई बीमारी महामारी का रूप ले चूका हो जिसे संभालना बहुत कठिन है या फिर कोई प्राकृतिक आपदा को संभालना कठिन हो तब जाकर लॉक डाउन का ऐतिहासिक कदम उठाना पडता है 


लॉक डाउन से आम लोगो पर क्या प्रभाव पडता है 

लॉक डाउन से आम लोगो को ही ज्यादा फायदा होता है लेकिन इसका  प्रभाव भी ज्यादा पडता है कैसे 
देखिये लॉक डाउन से वो लोग जो दिहारी मजदूरी करते है अपना जीवन यापन डेली मजदूरी करने के बाद करते है वेलोग का क्या होगा कौन उसको रोज खाना देगा उसके जीवन पर सीधा असर पडता है लॉक डाउन के दौरान सरकार उसको खाना देता है लेकिन वे सरकार के ऊपर निर्भर करने लगता है सरकार खाना देगा या नहीं उसर पर नीर्भर करता है मजदुर सरकार के द्वारा दिए गये खाना से खुश या नहीं, 
मान लीजिये किसी महामारी के चलते लॉक डाउन किया गया हो उसमे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति गरीब मजदुर ही होता है जो छोटी से छोटी इलाज करने पर भी असमर्थ है गरीब मजदुर से संक्रमिक फैलने का खतरा ज्यादा रहता है क्योकि इसका देख रेख सही तरीका से नहीं हो पता है 


लॉक डाउन से राष्ट्र पर क्या प्रभाव पडता है 

लॉक डाउन से  देश पर बहुत गहरा प्रभाव पडता है क्योकि लॉक डाउन का मतलब होता है सभी चीजो पर ताला लग जाना , जिससे सभी कारोबार ठप हो जाता है कुछ भी उत्पादन नहीं हो पाता है और आयत निर्यात भी बंद हो जाता है लोग जहा फसे रहते है उसे वही रहने की अनुमति दी जाती है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पडता है जिस देश मे लॉक डाउन जैसे कठोर निर्णय लिया जाता है उस देश की अर्थव्यवस्था बिल्कुल अबरुद्ध हो जाता है आर्थिक मंदी जैसे हालत होने लगता है देश का विकाश अवरुद्ध हो जाता है मने तो कई साले के लिए राष्ट्र निचे चला जाता है इतनी ज्यादा नुकसान होता है की संभालना थोरा मुस्किल हो जाता है सारा कारोबार रुक जाने के करन बहुत आर्थिक झटका सहना पडता है /