इन्हें भी पढ़े :-कोरोना क्या है इसका लक्षण क्या है?
आइसोलेशनज वार्ड क्या है
आइसोलेशन वार्ड एक ऐसी जगह है जहा कोई नहीं जाना चाहता है सभी लोग वहा जाने से डरता है , आइसोलेशन वार्ड मे जाना एक तरह से मौत के मुह मे जाने का जैसा है , लोग काफी घबरा जाते है मेरा क्या होगा ,उससे ज्यादा घबराहट उसके परिवार वाले को होता है की मेरे परिवार के सदस्य फिर लौट कर आयेंगे या फिर नहीं आयेंगे हमलोगों का क्या होगा ,
आइसोलेशन वार्ड का मतलब होता है की एक सुरक्षित अलग कमरा जिसमे संक्रमित मरीज को रखा जाता है जिसका पूरा देख रेख किया जाता है , जब किसी देश मे कोई बीमारी महामारी का रूप ले लता है जिसके संपर्क मे आने से दूसरा स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित हो जाता है तो ऐसे व्यक्ति को अन्य मरीज के साथ रखकर इलाज नहीं किया जाता है ऐसे व्यक्ति को एक अलग कमरा मे रखा जाता है जिसके संपर्क मे कोई भी व्यक्ति नहीं आता है
यहा तक इलाज कर रहे डॉक्टर भी अपनी शारीर को पूरी तरह से ढक कर इलाज करता है जिससे बीमरी फैलने का खतरा कम हो ,संक्रमित व्यक्ति के साथ किसी को रहने का अनुमति नहीं दिया जाता है ,उसे एक अलग कमरा मे रखा जाता है और उससे किसी को मिलने भी नहीं दिया जाता है जब तक वह पूरी तरह ठीक ना हो जाय , ठीक होने के बाद ही उससे किसी को मिलने की अनुमति दिया जाता है इसी तरह हॉस्पिटल मे एक अलग कमरा होनो को आइसोलेशन वार्ड कहते है ,
इन्हें भी पढ़े :- लॉकडाउन क्या है पूरी जानकारी
इन्हें भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश का पूरी जानकारी
आइसोलेशन वार्ड से लाभ क्या होता है
आइसोलेशन वार्ड से लाभ बहुत होता है , जब कोई संक्रमिक व्यक्ति को किसी हॉस्पिटल मे लाया जाता है तो उसे एक अलग रूम मे रखा जाता है स्वस्थ व्यक्ति के अपेक्षा , अन्यथा स्वस्थ व्यक्ति को भी संक्रमिक होने का खतरा रहता है आइसोलेशन वार्ड बनाया इसलिए जाता है की बीमारी एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति मे ना फैले ,
जब कोई बीमारी महामारी का रूप ले लेता है जैसे की छुआछूत हो , एक से दुसरे व्यक्ति मे तेजी से संक्रमिक होना , जब कोई बीमारीयुक्त हो और उससे दूसरा व्यक्ति संपर्क मे आता है तो बहुत तेजी से फैलना , इसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक हॉस्पिटल मे एक आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया जाता है जिससे की बीमारी का खतरा कम हो , इस पर जल्द से जल्द काबू पाना , आइसोलेशन वार्ड को तैयार कर देने से बीमारी पर पूरी तरह से और जल्द से जल्द नियंत्रण हो जाता है इससे हॉस्पिटल के डॉक्टर को भी बहुत मदद इलाज करने मे मिलता है यहाँ तक की मरीज बहुत जल्द ठीक हो जाता है इससे किसी दुसरे मे बीमारी फैलने का खतरा कम रहता है/
इन्हें भी पढ़े :-झारखण्ड के बारे मे पूरी जानकारी
आइसोलेशन वार्ड से हानि क्या होता है
आइसोलेशन वार्ड से हानि बहुत कम है यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे लोगो को परेशानी का सामना करना बहुत परता है जो बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है लोगो के मन मे बैठ जाता है की अब हमारा कुछ नहीं हो सकता है हमरा मौत निश्चित तय है लोग आइसोलेशन सुनकर ज्यादा परेशान हो जाते है जितना बीमारी से परेशान नहीं होता है , जबकि हमलोगों को धैर्य खोना नहीं चाहिए हिम्मत करके आइसोलेशन का सामना करना चाहिए , इससे नुकशान कुछ नहीं होता है केबल एक ही होता है मरीज इसके नाम से ज्यादा रस्ट हो जाते है उसके परिवार वाले भी ज्यादा परेशान हो जाते है जबकि उसका एक ही उपाय है हिम्मत बनाकर आइसोलेशन से सामना करना , आइसोलेशन वार्ड बनाने मे थोरा बहुत खर्च होता है जो की सामान्य है ,
इन्हें भी पढ़े :-कोरोना क्या है इसका लक्षण क्या क्या है
ये जरुरी क्यों है
आइसोलेशन वार्ड महामारी के समय काफी मददगार साबित होता है ये जीवन मे बहुत जरुरी भी है चाहे महामारी जैसे बीमारी फैला हो या नहीं फैला हो , ये वार्ड तैयार हो जाने से मरीज बहुत जल्द ठीक हो जाता है
जब किसी देश मे महामारी पैर पसार रहा होता है तो उसका देख रेख आइसोलेशन वार्ड मे किया जाता है ,
जिससे कम से कम व्यक्ति संक्रमित होता है , जब अलग अलग मरीज को अलग वार्ड मे रखा जाता है तो बीमारी का खतरा बहुत हो जाता है साफ सफाई का भी पूरा धयान रहता है ज्यादा लोग एक जगह इक्कठा नहीं होता है जिससे हॉस्पिटल बहुत स्वक्छ रहता है और बीमारी फैलने का खतरा काम हो जाता है /
इन्हें भी पढ़े :-हरयाणा के बारे मे पूरी जानकारी