इन्टरनेट क्या है ?








आज का युग इन्टरनेट का युग है इसके बिना जीवन जीना संभव ही नहीं है इन्टरनेट इतनी तेजी से पूरी दुनिया मे फैलता जा रहा है की लोग धीरे धीरे इसके गुलाम बनता जा रहा है चाहे कोई भी काम हो इन्टरनेट से आसानी तरीका से हो जाता है इन्टरनेट पूरी दुनिया मे एक जाल के तरह फैला है इससे कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं है धीरे धीरे इसका लत सभी को लग गया है लोग इतने ज्यादा मॉडर्न हो चुके है की अपनी सभी प्रॉब्लम का हल इन्टरनेट पर ढूढ़ते है और उन्हें मिल भी जाता है बहुत सटीक और सरल जबाब , ये इतने तेजी से फैला है जितना कोई सोच भी नहीं सकता है लोगो का जीवन जीना इसके द्वारा बहुत ही सरल हो गया है अपने काम को भी एन्जॉय की तरह करता है / जब  पहले इन्टरनेट का आबिस्कर नहीं हुआ था तो लोगो को सुचना पहुचाना , एक दुसरे के टैलेंट को छिपाना , विचार को उजागर न  करना आदि तरह के दिक्कत का सामना करना पढ़ता था , जिससे लोग अपनी अपनी भावना को अपने ही अन्दर छिपा कर रखना पढ़ता था एक दुसरे के साथ बाटने का कोई साधन नहीं था इन्टरनेट के आ जाने से  छोटी से छोटी बात को आप छिपा नहीं सकते है तुरंत ही इन्टरनेट के माद्यम से लोगो के पैकेट मे पहुच जाता है और चाह कर  भी इसे छिपा नहीं सकते है अगर कोई भी न्यूज़ इन्टरनेट पर फैल गया है तो आप उसे रोक नहीं पाओगे ये एक ऐसा तरीका होता है जिसमे पॉकेट मनी के तरह आपके पास आसानी से आ जाता है और आज के समय मे कोई भी न्यूज़ आप ज्यादा दिन तक छुपा कर रख नहीं सकते है ये एक ना एक दिन इन्टरनेट पर फैल जाने से पूरी दुनिया मे फ़ैल जाता है , 

           इन्टरनेट आखिर मे होता क्या है एकदम सरल भाषा मे समझिये ?

आप कोई ऐसी चीज देखा होगा जिसमे एक चीज दुसरे चीज से जुढता चला गया है और एक चीज से दुसरे चीज मे जुढते बहुत दूर तक चला गया हो ठीक उसी  इन्टरनेट  का  काम  होता  है की एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से जोढना एक मोबाइल को दुसरे मोबाइल से जोढना एक नेटवर्क को दुसरे नेटवर्क से जोढ़ना , ये एक तरह से पुरी दुनिया मे जाल के तरह फैला है आप कही भी जाकर किसी भी दुनिया के कोने मे रहकर आप एक दुसरे से जुढ सकते है इसे ही इन्टरनेट कहते है , ये  इन्टरकनेक्टेड नेटवर्क का बहुत बढ़ा जाल होता है जो एक दुसरे से जुढ़े रहने के लिए कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते है . 

ये जाल पूरी दुनिया मे चक्कर लगाते रहते है ये एक वायर की तरह होता है जिसमे डाटा और इनफार्मेशन रहता है ये लगभग txt , image, mp3 , video , इशी तरह का होता है जिसे जो जरुरी पढ़ता है उसका प्रयोग करता है , 
इन्टरनेट मे डाटा और इनफार्मेशन सर्वर के जरिये आना जाना करता है सर्वर से  ही पूरी सारे कंप्यूटर को एक दुसरे से जुढ़ा रहता है और बहुत सी बाते है जिसे जानने के लिए बुक का इस्तेमाल कर सकते है ?



इन्टरनेट का meaning क्या होता है ?


इन्टरनेट एक इंग्लिश शब्द है जो की internetworked से लिया गया है इन्टरनेट का हिंदी meaning अंतरजाल होता है इन्टरनेट हजारो लाखो कंप्यूटरों को जोढने की एक प्रणाली है जिसे अंतरजाल कहा जाता है जब एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से जोडा जाता है इसे  ही अंतरजाल कहते है या फिर महाजाल भी कह सकते है /



इन्टरनेट की खोज 


इन्टरनेट के खोज मे कई लोगो का हाथ है पिछले कई साले से इसकी खोज चल रही थी लेकिन किसी एक व्यक्ति के बस का काम नहीं था सभी ने मिलकर अपना अपना योगदान दिया जिससे आज हमलोग प्रयोग कर रहे है , 
सर्व प्रथम लियोनार्ड क्लेरॉक नामक व्यक्ति ने इन्टरनेट बनाने की योजना तैयार किया , जो की संभब नहीं हुआ उसके बाद  j.c.r  Licklider  ने  उसका  साथ  दिया  लेकिन  इससे  भी  नहीं  हुआ ये भी कुछ काम करके छोड़ दिया तब जाकर रोबर्ट टेलर नामक व्यक्ति  के  साथ  मिलकर  एक  नेटवर्क  को  बनाया  जिसका नाम रखा गया " ARPANET " , यह एक ऐसा नेटवर्क था जो एक कंप्यूटर को कोसी अन्य कंप्यूटर से  जोड़ सकता था 

इन्टरनेट की खोज अमेरिका के ARPA  Advance Research Projects Agency के द्वारा  किया गया है ये शिर्फ़ टेक्नोलॉजी से  जुड़ी संस्था है /

1980  तक ARPANET ,INTERNET ,मे बदल गया था जो आज इन्टरनेट के नाम से विख्यात है /



इन्टरनेट का शुरू कब हुआ ?

इन्टरनेट की शुरुआत 1 JANUARY 1983 से हुई , अमेरिका की ARPA द्वारा इन्टरनेट का खोज हुआ , इसके बाद बहुत ज्यादा रिसर्च होना शुरू हुआ , तो उस समय उन्हें नेटवर्क ऑफ नेटवर्क कहा जाता था तब जाकर बाद मे उसे इन्टरनेट के नाम से जाने लगा /



भारत मे इन्टरनेट का शुरू कब हुआ ?


भारत मे इन्टरनेट  का शुरुआत 14 अगस्त 1995 को हुआ है , अवं भारत मे इन्टरनेट शुरुआत करने का श्रेय VSNL को जाता है VSNL का फुल फॉर्म विदेश संचार निगम लिमिटेड , भारत मे इन्टरनेट का आम आदमी प्रयोग भी 1995 से होने लगा ?





इन्टरनेट का इतिहास HISTORY ऑफ INTERNET


इन्टरनेट  का प्रयोग सबसे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग मे ARPA द्वारा किया गया था सन 1969 मे अमेरिका के 

ADVANCE RESEARCH PROJECTS AGENCY  नाम का नेटवर्क लांच किया गया था जिसका प्रयोग 

सूचनाओ को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर मे  भेजना था सन 1971 मे पहला ईमेल RAY TOMLINSON ने भेजा 

था जैसे जैसे इसका लाभ मिलते गया वैसे वैसे इसका विकास  बढता गया /




भारत मे इन्टरनेट का इतिहास 


भारत मे इन्टरनेट का इस्तेमाल 15 अगस्त 1995 को हुआ था उस समय भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी VSNL के द्वारा यह सेवा प्रदान किया गया था इसके बाद धीरे धीरे सभी टेलिकॉम कंपनी ये सर्विस अपनाने लगी और लोगो को सेवा प्रदान करने लगा . 
                                                  
    भारत मे निम्न इस्तर से इन्टरनेट का विकाश  हुआ 
  • बड़े से बड़े और छोटे से छोटे शहरों मे टावर की मदद से इन्टरनेट को पहुचाया  गया /
  • लोगो को इनके बारे मे जानकारी मिलना शुरू हुआ इसे समझने लगा 
  • REDIFMAIL नाम  की ईमेल का शुआत 1996 मे  हुआ 
  • भारत मे सबसे पहला साइबर 1996 मे मुंबई खोला गया था 
  • सन 2000 तक भारत मे बड़ी से बड़ी वेबसाइट की शुरुआत होने लगा 
  • सन 2001 मे रेलवे ने ऑनलाइन टिकेट बुक वेबसाइट IRCTC.IN को लांच किया 
  • 2005 तक लोगो को अपना रोजगार इन्टरनेट पर खोजना और डालना सुरुआत किया 
  • इन्टरनेट की मदद से लोग घर मे रहकर अपना काम करने लगा 
  • अज इन्टरनेट के बिना कोई भी काम संभव नहीं होता नजर आ रहा है /



इन्टरनेट का उपयोग 

  • बैंकिंग 
  • मनोरंजन 
  • ज्ञान अर्जित करने मे 
  • ज्ञान बाटने मे 
  • किसी की मदद करने मे 
  • पैसे  कमाने मे 
  • पैसे खर्च करने मे
  • ऑनलाइन शौपिंग करना 
  • ऑनलाइन कोई भी सामान बेचना 
  • समय की बचत 
  • किसी अंजान गजह पर जाना 
  • होटल , कार , टिकेट , खाना , आदि घर से बुक करना 
  • डॉक्टरों की सलाह घर बैठे 
  • ऑनलाइन पढ़ाई करना 
  • ऑनलाइन पढ़ाना 
  • नए दोस्त बनाना 
  • किसी की फोटो भेजना 
  • किसी को मिस करना 
  • किसी का दिल जितना 
  • प्यार हो जाना 
  • किसी भी क्वेश्चन का आंसर पाना 
  • विज्ञापन के लिए 
  • आपस मे बात चीत करना 
  • किसी डॉक्यूमेंट को मेल के द्वारा भेजना 
  • न्यूज़ पढ़ना 
  • किसी की बाते को सभी तक पहुचना 
  • फ़ोन , बिजली , मोबाइल  का बिल जमा करना 
  • बिजनेस करना 
  • बिजनेश का प्रचार करना 
  • मोबाइल से पैसे भेजना , आदि  
इन्टरनेट कैसे कम करता है ?

   इन्टरनेट मे सभी प्रकार के कंप्यूटर  एक दुसरे से कनेक्टेड होते है ये नेटवर्क कनेक्टेड होते है gateways के साथ ,

सभी कंप्यूटर इन्टरनेट पर एक दुसरे के साथ  TCP / IP के माद्यम के साथ कम्युनिकेशन करते है जो एक बेसिक प्रोटोकॉल होता है इत्यादि बहुत ऐसे टॉपिक है /


इन्टरनेट का लाभ क्या  है ?

आज के समय मे इन्टरनेट का लाभ बहुत ही अधिक है इतना हमारी मदद करते है की हम उसका बिवरण नहीं कर सकते है , इन्टरनेट से हमारा सभी प्रकार के कम आसन हो जाता है जिससे हमें एक नई दिशा मिलता है और उसका बखान हम नहीं कर सकते है यह हमारे दैनिक जीवन मे सभी प्रकार के समस्या को हल करने मे सहायता प्रदान करता है किसी दुसरे व्यक्ति को निहोरा करना नहीं पढ़ता है खुशामत करना नहीं पढ़ता है हम अपनी मर्जी के अनुसार इसका इस्तेमाल करते है ?



इन्टरनेट का हमारे दैनिक जीवन पर क्या क्या हानि का सामना करना पढ़ता है ?

इन्टरनेट का  हमारे दैनिक जीवन पर बुरा असर भी पढ़ता है लोग पागल  भी इसके चलते हो जाते है अथवा मानसिक संतुलन भी खो बैठते है , इसका इस्तेमाल आप जैसे करेंगे परिणाम उसका वैसे निकलेगा ? इसलिय इसका इस्तेमाल केबल पॉजिटिव थिंकिंग के लिए ही करे ?  धन्यवाद