ब्लॉग्गिंग से कैरियर  कैसे बनाया जा सकता है ?









YES , blogging se carier banaya ja sakta hai . ye ek online content likhkar paise kamane ka sabse aasan tarika hai, jisme aap kahi se baithkar paise kma sakte hai ,  ye jhoot nahi hai ye bilkul satya hai  ki aap ghar bhaithe blog se bahut jyada paisa kma sakte hai , thori bahut pareshani hogi jisko aapko jhelna hoga pareshani bahut barha bhi ho sakta hai , jisko apko samajna hai aur uska samadhan karna hai , Agar aap jivan bhar bloging karna chahte hai to ye bahut acchi bat hai bas aapko koi bhi ek topic ko lekar uske bare mai sabhi logo batana hai , itni acchi acchi content likhna hai ki log aapke hi content ko share kare parhe , jisse aapko kaphi earn bhi ho jaye . Blogging ko aap bahut dino tak kar sakte hai bahut saare aise log hai jo shirf blog karke apna ghar chalate hai aur apna pariwar ka khayal rakhte hai . Aapke samne aise kai udahran hai jo blog se apna carier safal bna rhe hai .

आइये मै अपको इसके बारे मै गहराई से समझाने का प्रयास करता हूँ। सबसे पहले आप ब्लोग का शुरुआत करते है इसके शुरुआत करने से कुछ महीन बाद आप औक्ताय परेशान हो जाते है और गुस्से मै आकर ब्लोग बन्द कर देते है जो की कदापि नही करना है आप सप्ताह मै केबल एक ही पोस्ट लोखिये जिस पोस्ट को लिख रहे है उसे गूगल पर अच्छी तरह सर्च कर लेने के बाद ही लिखे आप अच्छी अच्छी तॉपिक बनए। और उसे गूगल की मदद से पुरा करे । आपको ब्लोग से पैसे कमाने में बहुत ज्यादा दिन लग सकता है कम से कम 6 से 7 महीना लग सकता है या उससे ज्यादा दिन लग सकता है इसमे धैर्य रखना परता है एक बार पेमेंट आ जाने के बाद फिर कोई दिक्कत नही होगा फिर आप धीरे धीरे  पोस्ट डालते रहिये और पैसे अर्न करते रहिये।







  • ब्लोग्गिंग से कितना अधिक तक पैसे कमाया जा सकता है।


अगर आप पैसे की बात करे तो ब्लोग्गिंग से असीमित पैसे कमाया जा सकता है ऑनलाइन वर्क करने का एक यही तो फयदा है जितना अधिक काम करोगे उतना अधिक पैसे कमाने का मौका मिलेगा इसकी कोई सीमा निर्धारित  नही है इसमे अगर आप 200 से 300 पोस्ट लिखोगे तो आपको कम से कम 10 से 15 हजार रूपये एक महिने का मिल सकता है और अधिक पोस्ट लिखने पर आपको अधिक पैसे मिलेगा मै आपको झूठ नही बोल रहा है ऐसा नही है मै आपको बहला रहा हूँ अगर यूनिक पोस्ट लिखोगे तो इतना पैसा तो जरुर मिल जायेगा। ये बात अलग है की ये पेमेंट तक पहुचने में 1 से 2 साल तक लग सकता है ऐसा नही है की आप तुरंत ब्लोग बनए और कॉपी पेस्ट करके 200 से 300 पोस्ट लिख दिये ऐसे में आपको पेमेंट नही मिलेगा कॉपी पेस्ट करने से शायद और ज्यादा दिन लग सकता है अपको कठिन मेहनत से उनिक पोस्ट लिखना है सारे डिटेल्स को सही सही भरना है । तब जाकर आपको सफलता मिलेगा ।



इन्हें भी पढ़े



  1. ब्लॉग क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे जाने 
  2. गूगल क्या है ? इसका इतिहास क्या है कैसे जन्म हुआ ?
  3. आइसोलेशन वार्ड क्या है ?
  4. क्वारंटाइन क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे जाने
  5. इन्टरनेट क्या होता है इसका विकाश किसने किया हिस्ट्री
  6. इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए ? आप इस पोस्ट मे पैसे कमाने का तरीका के बारे मे जानेंगे
  7. WHO क्या करता है ? इसका कौन कौन काम है ?








  • ब्लोग्गिंग को केरियर के रूप में लेने से क्या क्या लाभ होता हैं?


ब्लागिंग को केरियर के रूप मे लेने से सबसे ज्यादा लाभ यह होता है की आप परिवार के साथ रहते है आप सभी पर्व में  अपने परिवार का खयाल सही तरीका से रख पाते है अपने परिवार के सुख दु:ख मे सभी का अच्छी तरह से खयाल रख पाते है आप परिवार से दूर रहकर  चाहे कितने भी पैसे क्यो ना कमा ले लेकिन साथ समय नही बीताना बहुत नाकामी सिध्द होता है। इश्लिये ब्लोग से आप घर बैठे अपने परिवार के साथ रहकर सारे पर्व सुख दुःख मे सरिक होते हुये पैसे कमा लेते है ।
अगर आप कही चले गये तो वहा से भी आप रिसर्च कर सकते है इन्फोर्मेशन कोलेक्ट  कर सकते है अपने ब्लोग के लिये। घर बैठे बैठे आप अलग से कुछ काम कर सकते है । और अपने जिवन को विकसित कर सकते है।






  • क्या ब्लोग  कुछ दिनो मे खत्म हो जायेगा ?


आज जिस तरह से इंटरनेट का विस्तार तेजी से हो रहा है आने वाले समय मे इंटरनेट के बिना दुनिया का कोई भी काम नही हो पायेगा लोगो का इस्तेमाल करने का तरीका भी बहुत बदल जायेगा लोग अपनी सारी जरुरत इंटरनेट से ही पुरा करने मे सक्षम होंगे लोगो के जरुरत को पुरा करेगा ये हमारा ब्लोग्गिंग।हम जितना ज्यादा इन्फोर्मेशन देंगे लोगो को उतना ही ज्यादा मदद मिलेगा आने वाले समय मे ब्लोगिंग खत्म नही वाल्कि इसका विस्तार और अधिक हो जायेगा जब तक दुनिया मे इंटरनेट है तब तक ब्लोग कभी खत्म नही होगा जितना इंटरनेट का विस्तार होगा यानी की ब्लोग का विस्तार हो रहा है। ब्लोग के बिना इंटरनेट अधूरा है।



  • ब्लोग्गिंग से आपको नुकसान क्या हो सकता है?



वैसे तो ब्लोग्गिंग से कुछ खास नुकसान नही होता है क्योकि ये एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है घर बैठे पैसे कमाने का ,
आएये आपको जानकारी देता हूँ की ये कैसे कभी कभी नुक्सान साबित होता है मान लिजिये आप कोई ब्लोग बनाकर अच्छी खासी पैसे कमा रहे है और अपका वेबसाइट को कोई हैंक कर लेता है और अपका सारा पैसा ट्रांसफर कर लेता है तो आपको बहुत ज्यादा नुक्सान हो जाता है ऐसे मे आपको हाई सिक्योरिटी करना होता हैं। ब्लोग्गिंग में आपको बहुत समय देना होता हैं करीब 5-6 घन्टे का समय प्रतिदिन देना होता है। डाटा को कोलेक्ट करना फिर सारि जानकारी को धीरे धीरे लिखना बहुत मुश्किल हो जाता है । जो की थोरा कठिन है।



  • ब्लोग्गिंग करना सही या गलत?



ब्लोग्गिंग करना सही है या गलत यह प्रसन सभी को बार बार अपने मन मे उठता है, क्या हमे ब्लोग पर ध्यान देना चाहिये , क्या हम अपनी तैलनट को ऐसे ही छिपा कर रख सकते है, आपको लोगो को मै बता दू की बहुत से लोग ब्लोग को सौक के लिये करते है अपनी सारे जानकारी दुसरे लोगो को बन्ट्ने मे आनन्द आता है लोगो की परेशानी को दूर करना बहुत अच्छा लगता है तो बहुत से लोग ब्लोग्गिंग पैसे कमाने के लिये करते है और बहुत अच्छी पैसे कमाते है अपनी परिवार के साथ रहकर , हर पर्व मे उन्हे सरिक होने का मौका मिलता है ।

मुझे ये लगता है की हरेक लोगो को ब्लोग्गिंग के बारे मे थोरा बहुत रुचि रखना चाहिए जिससे एक आम नागरिक को थोरा बहुत मदद मिल सके अपना अपना नजरिया को रखना चाहिए ब्लोग के मध्यम से, जिससे सभी लोग इससे किछ सिख सखे ,