Paynear by एप्लीकेशन क्या है ?












Paynear by एक ऐसा ऐप्लिकेशन है, जिससे हम बैंकिंग का काम अपने मोबाइल पर कर सकते है यानी की आप ऑनलाइन लगभग सभी प्रकार का काम कर सकते है यह ऐप्लिकेशन बहुत अच्छा वर्क कर रहा है , इसे यूज करने के लिये बहुत कम प्रोसेस को फोल्लो करना होता है इसका डाउनलोड प्रतिदिन bartha ही जा रहा है लोगो को इससे काफी आसानी होती है, इस ऐप्लिकेशन से आपका बैंक में कितना पैसा है और कितना पैसा का लेन देन हुआ सभी प्रकार का डिटेल मौजूद रह्ता है इसमे आपको यूज करने से कमिशन भी मिलता है जितना लेन देन करेंगे उतना कमिशन भी मिलता है और आपकी पूरी जानकारी सेव उसमे रह्ता है paynear by एक बेहतरीन सेवा प्रधान करता है जिससे मोबाइल रीचार्ज  जैसे अनेक सेवा को उप्लब्ध कराता है सबसे बेहतरीन सेवा इसमे ये है की  किसी भी बैंक के पैसे कही भेजना, पैसे निकलना, बैलेंस जाँच ये सभी सेवा  अधार कार्ड से भी होता है  किसी भी बैंक से निकासी अवं किसी भी बैंक मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है इस ऐप्लिकेशन का सारी सेवा का आनन्द मोबाइल से भी ले सकते है।ये मोबाइल ऐप्लिकेशन ही है इसी के द्वारा सभी काम को कर सकते है।




Paynear by ऐप्लिकेशन का Rejistration I'd कैसे बनाते है?

Paynear by का रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है , धीरे धीरे आपको इसके सभी सर्विस के बारे मे जानकारी  प्राप्त हो जायेगा , सबसे पहले paynear by को डाउनलोड करे , 


डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे       क्लिक करे



    id बनाने के लिए निम्न दस्तावेज़ की जरुरत पढ़ती है ?
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर 
  •  दुकान का एड्रेस                                           
 इतने डॉक्यूमेंट के साथ आप id तुरंत बना लेंगे  शिर्फ़ आपको स्टेप by स्टेप फॉलो करते जाना है कही भी  कोई दिक्कत नहीं होगा ,                   

इन्हें भी पढ़े 
paynear by निम्न सेवा प्रदान करता है जो निचे लिखे शब्दों मे उल्लेखित है /
  • Balance Inquiry
  • Cash Withdrawal 
  • Money Transfer
  • Sms Payment 
  • Mobile Recharge 
  • DTH Recharge
  • Bill Payment
  • Trade wallet 
  • Wallet Balance 
  • Micro Atm 
Banking से  संबंधी जितना काम है ये सभी आधार कार्ड से ही होता है /

Paynear by ऐप्लिकेशन काम कैसे करता है ?


paynear by एप्लीकेशन अभी मार्किट मे बहुत तेजी से फैलता जा रहा है क्योकि इसके सभी फीचर बहुत तेजी से वर्क कर रहा है बहुत कम सिकायत सुनने को मिलते है ये एक लोगो से दुसरे लोगो मे जल्द ही फैलता जा रहा है /
और सबसे खास बात ये है की कोई समस्या आने पर customber केयर को फोन करके उसका समाधान जल्द हो रहा है कोई एरर आने पर उसका उपाय जल्द मिल रहा है , इसलिए ये तेजी से फैल रहा है , ये एक ऐसा aaps है जिससे आप कुछ कमा भी सकते है / इसका हेड ऑफिस मुंबई मे है . आप जो भी डिटेल को फिल करते है वे paynear by के टीम के पास तुरंत पहुच जाता है और उसका कण्ट्रोल वही से होता है आपको किसी तरह का सिकायत का मौका नहीं देगा /



Paynear by  ऐप्लिकेशन मे कमिशन कितना मिलता है ?

paynear by के साथ जो भी काम करते है उसका कमीशन तुरंत आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर हो जाता है और कोई ट्रांस्जेक्सन यदि फेल्ड होता है तो 24 घंटे मे उसका समाधान हो जाता है , यदि नहीं हुआ तो customber केयर फ़ोन करके उसका समाधान किया जा सकता है /
कमीशन आपके ट्रान्सफर पर निर्धारित होता है आप जितना ट्रान्सफर करंगे उतना कमीशन मिलेगा /
                  आएये जाने     कितना ट्रान्सफर करने कितना कमीशन मिलता है,

   withdrawal 
  • 500 to 999 - 1 RS / Per Transaction
  • 999 to 999 - 2 RS / Per Transaction
  • 1499 to 1999 - 3 RS / Per Transaction
  • 2000 to 2999 - 5 RS / Per Transaction
  • 3000 to Above - 6 RS / Per Transaction




Paynear by का उददेसय क्या-क्या है?


Paynear by का उददेश्य पुरे देश के दुकानदार को ग्राहक से jorne का न्यू तरिका है ,इसमे दुकानदार को बैंकिंग सिस्टम से भी अवगत कराया जाता है और खाता को भी अपडेट रख पाता है , ग्राहक कही भी हो उसे sms payment भी भेज सकते है, ये एक बहुत अच्छी दुकानदार और ग्राहक के बीच तालमेल रख्ने वाला aaps है इसका मुख्य उद्देस ग्राहक को जागृत करना है अवं उसे कठिनाइयाँ का समना कम करना पढ़े , ये बहुत कम समय मे तेजी से फैलता जा रहा है , इससे jorhne वाले दुकानदार  बैंकिंग का काम अपने मोबाइल से ही कर सकते है लैपटॉप या कंप्यूटर की कोई आवश्यकता नही है। एक बायोमैट्रिक खरिद्ना होता है। इसलिये ये सभी के प्रिय है ।




Paynear by मे retailer  कैसे बने ?


Paynear by का रिटेलर बन्ने के लिये कुच्छ स्टेप को फोल्लो करना है , और आप रिटेलर बन जायेंगे । retailar बनाने के बाद कमीशन ज्यादा मिलता है , आप जिस भी व्यक्ति का KYC करेंगे उसमे आपको कमीशन मिलेगा और वो जितना ट्रान्सफर करेगा उतना आपको कमीशन मिलेगा , सिंपल पांच स्टेप को पीछे छोढ़कर और KYC होने पर रिटेलर बन जायेंगे , और जब भी आपके कोई नजदीक कुच्छ आर्डर देंगे तो आपके पास आयेगा और उसको सही तरीका से समझा पाएंगे , 




Paynear by  का माइक्रो एटीएम क्या है ?


Paynear by टीम ये देखता है की कौन से id का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है और कितना transaction हो रहा है जितना भी डाटा यूज करते है वो सभी इसके टीम के डिटेल सेव रह्ता है , जिससे कोई दिक्कत नही हो। paynear by अपने ग्राहक को माइक्रो एटीएम का भी सुबिधा उपलब्ध कराता है ये सेवा बहुत ही आवश्यक और यूज़फुल है इससे आपको किसी भी बैंक के एटीएम का पैसा इस माइक्रो एटीएम से निकाल सकते है। ये सेवा एक तरह से आपके दुकान पर लागू हो जाने से आपका दुकान एटीएम मसिन की तरह हो जाता है ।



Paynear by का partnership कौन कौन है?

आइये हम paynear by के पार्टनरशिप  के बारे मे जाने , किसी भी पोर्टल को यूज करने से पहले उसके सभी फीचर और सभी फंक्शन के बारे मे अच्छी तरह से जानकारी कर लेना चाहिए जिससे बाद मे कोई परेशानी का सामना करना नहीं पढ़े , इनके साथ कौन कौन से कंपनी जुढ़े है उसके बारे मे जाने , 

  • STATE BANK OF INDIA 
  • ICICI BANK 
  • BILL DISK 
  • AXIS BANK 
  • YES FINTECH 
  • T-HUB
  • RBL BANK 
  • RAI
  • PCI
  • YES BANK 


Paynear by का KYC कैसे करे ,कितना पैसा लगता है?


Paynear by का kyc करना भी बहुत आसान है । आपको किसी को भी एक पैसा देने का कोई जरुरत नही है आप खुद से घर बैठे इसका kyc कर सकते है सिर्फ आपको कुछ स्टेप को फोल्लो करना है और जहा भी आपको समझ नही आ रहा है सिधे कस्टमर केयर को फोन किजीये और अपनी समस्या का खुद से समाधान किजीये , किसी भी व्यक्ति को एक रूपए देने की कोई जरुरत नही है । इसमे आप अपना document को अपलोड किजीये और कुछ दीन तक इंतिजार किजीये अपका kyc अप्ने आप कम्पलीट हो जायेगा , kyc कम्पलीट होने के बाद paynear by का प्रत्येक सेवा का आनन्द लिजिये और पैसे कमाए ,


Paynear by मे कौन कौन बायोमैट्रिक डिवाइस स्पोर्ट करता है?


  • MORPHO

  • MANTRA 

  • STARTEK

  • PRECISION

  • EVOLUTE 

  • SECUGEN



NOTE :- इसमें MORPHO और MANTRA का ज्यादा  इस्तेमाल होता है ,




Paynear by को कब बनाया गया ?

paynear by का निर्माण 2017 मे हुआ था इसका ऑफिस मुंबई मे है , इसके बहुत से पार्टनर है जो खास तौर पर एस बैंक का है , 








Paynear by टीम से कॉन्टैक्ट कैसे करे ?

अगर paynear by मे कोई भी फीचर समझ मे नहीं आ रहा है या आपका पेमेंट फेल्ड हो गया है या किसी अन्य तरह की परेशानी आ रहा है तो आप इससे डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते है , चाहे इससे जुढ़े कोई भी सवाल हो तो आप बेहिचक पुछ सकते है /

संपर्क करे 
 
1  ऐबी ,एरीना हाउस ,
रोड नंबर 12 
MIDC , अंधेरी पूर्ब 
मुंबई -400013

ग्राहक सेवा नंबर - +91 3366 90 9090

ईमेल आई डी 
 
   customercare@paynearby.in