स्टॉक मार्केट क्या है ?इससे पैसे कैसे कमाते है ?
क्या आपको पता है की स्टॉक मार्किट क्या है इसके बारे मे आपने बहुत सुना होगा बहुत लोगो को कहते देखा होगा की स्टॉक मार्किट मे हमने पैसे इन्वेस्ट किया जो की दोगुना हो गया , या फिर इन्टरनेट या किसी अन्य माद्यम से सुना होगा स्टॉक मार्किट के बारे मे . आज हम आपके सारे प्रशनो के उत्तर देंगे जो आपके मान मे चल रहा है , स्टॉक मार्किट के बारे मे बेसिक से जानकारी देंगे जिससे आपको समझने मे कोई परेशानी नहीं होगा , अगर आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लेंगे तो आपके लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जायेगा , स्टॉक मार्किट का ज्ञान नहीं होने होने के कारण बहुत से लोगो का पैसा डूब जाता है लेकिन कुछ लोग तो इससे अपनी बहुत सारा संपत्ति अर्जित कर लेते है उसको इसका बेसिक ज्ञान होता है शेयर को पहचान जाता है इसलिए उनका पैसा डूबने से बच जाता है , इसलिए पैसा डूबे नहीं इसके लिए हम इस पोस्ट के बेसिक के बारे मे जानकारी देंगे
तो चलिए सुरु करते है / भारत का सबसे बढ़ा स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जो 1875 मे अस्थापित किया गया था और भारत का दूसरा स्टॉक एक्सचेंज NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया जो 1992 मे अस्थापित किया गया था /
स्टॉक मार्किट क्या है , What is stock market ?
स्टॉक मार्किट को भिन्न नाम से जाना जाता है किसी दुसरे देश मे इसे अलह अलग नाम से पुकारा जाता है , किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने वाली जगह को स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट कहते है आप जिस भी कंपनी का जितना प्रतिशत शेयर खरीदते है तो उस कंपनी मे उतना प्रतिशत पार्टनरशिप हो जाते है , जहा शेयर खरीद बिक्री होता है उस मार्किट को शेयर मार्किट कहते है जैसे आप कोई सब्जी खरीदने मार्किट जाते है आप सब्जी जहा खरीदते है उसे सब्जी मंडी या सब्जी मार्केट कहते है , ठीक उसी उस जगह सिर्फ कंपनी के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है , मान लीजिये किसी कंपनी का 40 % शेयर खरीदते है तो उस कंपनी मे 40 % का भागीदार हो जाते है जब चाहे अपना शेयर बेच सकते है आप उसको कुछ दिन रखकर जब भाव barh जाये तब आप बेच सकते है जिससे आपको अधिक लाभ मिल सके। शेयर का हिसाब किताब SEBI के द्वारा किया जाता है । इन सभी का नियन्त्रण SEBI के द्वारा रखा जाता है किसी भी कंपनी को लिस्टिंग करने के लिये SEBI के अनुमती लेने पर ही कोई कंपनी ipo (intail public offering) का अनुमती देती है जिससे आप पब्लिक खरीद सकते है ।
स्टॉक / शेयर कितने प्रकार के होते है ?
शेयर कई प्रकार के होते है , कुछ लोग सरल अवं कुछ लोग कठिन शेयर खरीदते है जिसको इसके बारे जितना ज्ञान होता है वैसे काम करता है , आएये कुछ शेयर के बारे मे जाने
- कॉमन शेयर : - कॉमन शेयर को कोई भी खरीद सकते है , इन्हें खरीदने के लिए कुछ खास पैसे की जरुरत नहीं पढ़ती है ये कम से कम और अधिक से अधिक पैसे से भी ख़रीदा जा सकता है , इस शेयर को जब चाहे तब बेच सकते है , ये एक सिंपल शेयर है /
- BOUNS शेयर : - बोनस शेयर बोनस की तरह ही होता है , इसमें जब कंपनी को लाभ होता है तो वे खुसी से अपने शेयर धारक को पैसा नहीं देकर कुछ शेयर देते है जिसे BONUS शेयर कहते है , शेयर धारक को लाभ के हिसाब से पैसे तो मिलता ही है लेकिन उन्हें कुछ शेयर भी देते है /
- प्रेफेर्रेड शेयर :- ये शेयर अपने जाने पहचाने लोगो की ही दिया जाता है जैसे जब कोई कंपनी को पैसे की सक्त जरुरत पढ़ती है , वे अपने कुछ शेयर अपने खास लोगो को ही बेचता है , यदि वे लेने से इंकार कर दिया तो किसी को भी शेयर बेच सकता है . इसी तरह के शेयर को प्रेफेर्रेड शेयर कहते है /
स्टॉक मार्केट मे ट्रेडिंग क्या होता है ?
स्टॉक मार्किट मे ट्रेडिंग का सीधा मतलब व्यापर होता है , ट्रेडिंग करना अर्थात व्यापार करना , अगर आप कोई शेयर खरीदते है और उसे कुछ दिन तक नहीं बेचते है , जब आपके शेयर का कीमत बहुत अधिक बढ़ जाता है तब आप बेचते है उससे जो आपको लाभ होता है उसे ही कहते है की हमने ट्रेडिंग करके लाभ कमाया / यही प्रक्रिया को ट्रेडिंग कहते है / जैसे मान लीजिये आप कोई वस्तु खरीद कर लाये और उसे कुछ रखने के बाद उसे खरीद मूल्य से ज्यादा मुल्य मे बेच दिए , लाभ हुआ , इसे ही ट्रेडिंग करना कहते है /
ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते है ?
ट्रेडिंग तीन तरह के होते है , आजकल लोग इन्ही तीन तरह के ट्रेडिंग का इस्तेमाल ज्यादा करते है इसमें बहुत ज्यादा लाभ भी होता है ट्रेडिंग बहुत प्रकार से किया जाता है लेकिन ये तीन प्रकार के ट्रेडिंग बहुत उपयोगी माने जाते है /
- INTER - DAY ट्रेडिंग :- इस प्रकार के ट्रेडिंग मे लोगो को अपने शेयर एक दिन मे ही खरीदकर बेचना पढ़ता है इसमें आपको समय नहीं दिया जाता है जिस दिन स्टॉक ख़रीदे उसी दिन बेचना पढ़ता है /इस प्रकार के ट्रेडिंग को INTER DAY ट्रेडिंग कहते है /
- Scalper trading :- इस प्रकार के ट्रेडिंग मे शेयर को तुरंत खरीदकर तुरंत ही बेचना पढ़ता है इसमें आपको 5 - 10 मिनट के अन्दर ही शेयर को खरीद कर बेचना पढ़ता है , इस प्रकार के trading मे ट्रेडर्स को सबसे ज्यादा लाभ मिलता है , और लाभ तबी मिलता है जब ट्रेडर्स का रकम अधिक होता है , इसमें डूबने का भी संभावना ज्यादा रहता है
- Swing trading :- इस प्रकार के ट्रेडर्स को शेयर खरीदकर हप्तो महीने आराम से रख दिया जाता है और जब भाव समय आने पर अधिक मिलता है तब बेचा जाता है .इसमें आप समय देखकर शेयर को कम भाव मे खरीदकर रख देते है और उचित समय आने पर इसे अधिक भाव मे बेचा जाता है /
कोई भी कंपनी स्टॉक मार्केट मे sebi के द्वारा कब दिखाया जाता है ?
किसी भी कंपनी को स्टॉक मार्किट मे दिखने के लिए लिखित रूप से कई समझौता करना पढ़ता है इसके तहत कंपनी को बाजार के हर गतिविधियों का जानकारी स्टॉक मार्केट को देना पढ़ता है , कंपनी के जानकारी के अनुसार इसका रजिस्टर करना पढ़ता है इसी जानकारी के अनुसार मांग घटने - बढ़ने पर शेयर्स की कीमत मे उत्तार चढ़ाव देखने को मिलता है अगर कोई कम्पनी नियम का उल्लघन करता है उसे एक्सचेंज से निकालने का काम सेबी के द्वारा किया जाता है ,इसके अलावा कम्पनी को नियम व शर्ते मार्केट का दिया जाता है की साल भर का टार्न ओभर २५ करोढ जैसे कई शर्ते होता है /
स्टॉक की PRICE कैसे बदलती है ?
आईपीओ करते समय शेयर्स की कीमत कंपनी द्वारा तय की जाती है लेकिन एक बार आईपीओ पूरा हो जाने के बाद शयेर्स का मूल्य मार्केट के डिमांड अवं सप्लाई पर निर्भर करता है ये समय समय पर बदलता रहता है तथा यह डिमांड और सप्लाई के जानकारी के अनुसार प्राइस बदलती रहती है /
निफ्टी क्या है ?
NIFTY नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक NSE है और आपने न्यूज़ मे अक्सर देखा होगा की निफ्टी बढ़ घट जाता है इसका मतलब यह है की NSE की टॉप 50 कंपनी मार्केट के आधार पर किया जाता है , निफ्टी बढ़ने का का मतलब होता है की इन कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और घटने का मतलब होता है ख़राब प्रदर्शन किया है /
SENSEX क्या है ?
सेंसेक्स बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक BSE है , सेंसेक्स मे टॉप 30 कंपनी मार्केट के हिसाब से तय किया जाता है , सेंसेक्स बढ़ता है टॉप 30 कम्पनी अच्छा प्रदर्शन करता है और घटता है तो टॉप 30 कंपनी ख़राब प्रदर्शन किया है /
शेयर / स्टॉक शेयर्स कैसे ख़रीदे ?
स्टॉक खरीदने के लिये demat अकाउंट की जरुरत होता है demat अकाउंट बैंक अकाउंट की तरह ही होता है इसी के सहयता से शेयर खरीद सकते है और बेचे गये शेयरस का पैसा भी इसी अकाउंट मे आता है ।
स्टॉक दो तरह से खरीदे जाते है पहला आप खुद जाकर कोई शेयरस को खरीद सकते है दुसरा आप किसी ब्रोकर की सहयता से शेयरस खरीद सकते है , ब्रोकर की सहयता से खरीदा गया शेयरस अच्छे परफोर्म करते है, यदि आपके पास अनुभव है तो अप्ने से भी खरीदा गया स्टॉक अच्छे परफोर्म करते है । इसमे खुद निर्णय ले सकते है की शेयरस कैसे खरीदे ।
क्या शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करना चाहिए ?
मै यही कहूंगा की इन्वेस्ट करना चाहिए लेकीन अप्ने सीमा के अन्दर ही रहकर इन्वेस्ट करे तो बेह्तर होगा।
कई लोग तो इन्हे जुआ कहते है या किस्मत का खेल कहते है लेकीन ऐसा नही है ये कोई जुआ नही है और ना ही इसमे कोई चमत्कार होता है, जितना ज्यादा हो सके इसके बारे मे ज्ञान हासिल करके ही इसमे इन्वेस्ट करे , या फिर किसी के सहयता लेकर भी इन्वेस्ट कर सकते है तब पैसा डूबने का खतरा कम रह्ता है । आधा अधूरा जानकारी इसके लिये प्रयाप्त नही होता है ।
शेयर मार्केट से लाभ कब होता है ?
शेयर मार्केट से बहुत लाभ होता है यदि सही दिशा मे पैसा इन्वेस्ट किया जाय तब आप बहुत जल्द कुछ हासिल कर पायेंगे इसमे आपको अच्छी तरह से parhai करके , बहुत अनुभव हासिल करके इससे लाभ कमाया जा सकता है । या फिर कई तरह से लाभ अर्जित किया जा सकता है ।
शेयर मार्केट से हानि कब होता है ?
अगर आपके पास शेयर मर्केट का कोई ज्ञान नही है तो आप इसमे शेयर नही खरीदे कोई लाभ नही होगा , मान लिजिये की आप दुसरे के देख कर आप भी ट्रेडिंग करने लगे जिस्मे आपको कोई ज्ञान नही है , तो हानि ही हानि का सामना करना होगा , इसमे दुसरे के इसारे पर कभी इन्वेस्ट नही करे , कुछ ज्ञान होने के ही ये सब करे जिससे आपका रिजल्ट बेहतर हो ।
मुझे उम्मीद है की आपके सभी प्रश्नो का उत्तर शेयरस मार्केट के बारे मे मिल गया होगा , ये इनके बेसिक से जानकारी है ।
Thanks