10 th के बाद पढ़ाई कैसे करे ?








10 th मे अगर आप पास हो गये है तो आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं है,  अब आपको इसके बाद किस तरह से पढ़ाई करनी है जिसमे सफलता प्राप्त हो सके , आपको किस तॉपिक मे कितना समय देना एक अच्छी सोच है किस स्टाइल से पढ़ाई करनी है, आपके मन मे जितना भी सवाल है उन सभी का जबाब इस पोस्ट में दूँगा, परेशान होने की कोई आवश्यकता नही है, तो चलिये आपके सभी परेशानी का हल इस पोस्ट में देने की कोशिश करूंगा, 



10 th के बाद क्या करे? 


अगर 10 th पास हो गये हो तो अच्छी बात है आज के समय मे पढ़ाई कोई नही करना चहता है हमेशा चहता है की हम मस्ती करे, मस्ती करना खराब बात नही है मस्ती करो खुब मस्ती करो लेकीन अपने परिस्तिथि को देखते हुये करो, तुम्हारा क्या है अभी मस्ती करने के बाद क्या होने वाला है ये सब धयं मे रखते हुये, इस उम्र मे अक्सर प्यार का लत लग जाता है ये भी सही बात है प्यार करो कोई बात नही लेकीन किसी का जिन्दगी के साथ मत खेलना , ये उसके लाइफ पर डायरेक्ट प्रभाव डालता है, खैर ये सब छोढ़िये ।


10 th के समय का जो उम्र होता है वो बहुत ही चंचल होता है, इस समय मे हमेशा पढ़ाई करने का मन नही करता है जो इस उम्र मे सही से पढ़ाई कर लिया वो आगे भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है इसलिये मे आप लोगो से कहता हूँ की सब काम करना लेकीन पढ़ाई कभी नही छोढ़ना , इसी समय से आपका भविस्य निर्धारित होता है आप जिसके लायक होते है उस क्षेत्र मे जाते है भविस्य बनाने का सही समय यही होता है अगर पढ़ाई मन से किया जाय तो आने वाले समय मे बहुत ही बढ़िया पद मिल सकता है। और अगर पढ़ाई मन किया जाय तो आने वाले पीढ़ी को भी कोई तकलिफ नही होगा।


12th के बाद क्या करे?



12 th मे अगर आप अच्छी से पढ़ाई कर लिये , मन लगाकर पढ़ लिये तो आपका आने वाले समय निर्धारित करता है। इस समय मे पढ़ाई बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट करता है की आप आगे जाकर क्या बन पायेंगे  अगर आपका मन पढ़ाई करने का नही करता है मत करो पढ़ाई, समय बर्बाद नही करना है डायरेक्ट पढ़ाई बन्द कर दो, और अपने काम मे धयं दे, अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से है और पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है तो आप जरुर मन लगाकर पढ़ाई करे, क्योकि किसी ना किसी को आपके परिवार से ये खतरा तो उठाना ही पढ़ेगा , चाहे आपका बेटा हो या आपका पोता हो या आपका कोई अन्य पीढ़ियों के सदस्य हो, अगर नही खतरा उठायेंगे तो मिडिल क्लास फैमिली से उपर कभी नही उठ पायेंगे 
हमेशा ही समाज मे नीचे गिरते चले जायेंगे,और कोई भी आपका सम्मान नही करेगा, इसलिये तो कहते है की इस उम्र मे जोर शोर से पढ़ाई करके अपने फैमिली का नाम रोशन करे, अच्छी पोस्ट पर अगर नौकरी मिल गयी तो आपका यहाँ से सभी पीढ़ियों का दिन बदलते देरी नही लगेगा। अब आते है की 12th हो जाने के बाद क्या करे अगर आपका 12th मे प्रदर्शन सराहनीय है तो आप कोई भी क्षेत्र मे अप्ना जीवन सफल बना सकते है, मैं तो आपसे ये कहना चाहूँगा की भैया कभी जनरल compition का तैयारी  नही करना तैयारी कोई एक स्पैशल ब्रांच का करना और किसी ब्रांच के तरफ मत देख्ना नही तो सभी के चक्कर मे बाद मे पता चलेगा किसी मे भी सफलता प्राप्त नही कर पाये।



इन्हें भी पढ़े 




12th के बाद अपना goal कैसे चुने? 



12th  पास कर जाने के बाद आपको एक निश्चित दिशा चुनना चाहिए आप जिस भी दिशा मे जाना चाहते तो उस दिशा मे जा सकते हो आपका मार्क्स उस लायक भी होने चाहिए , अगर डॉक्टर , इंजीनियर, प्रोफेसर, वकिल, आईएस या कुछ और बनना चाहते हो उसको चुने और चुनने के बाद पुरा फोकस मेहनत पर कर दे , अगर आप सरकारी नौकरी लेना चाहते हो तो कोई बात नही, पहले आप अपने एक एम को निर्धारित करे उसके बाद पढ़ाई चालू करे, और इतना मन लगाकर पढ़े की goal तुरंत प्राप्त कर ले, या फिर किसी कारण बस पढ़ना नही चाहते हो तो मत पढ़ो , किसी काम पर फोकस दे , समय बर्बाद नही करे ।





Parhai से अपना कैरियर्स कैसे बनाये?



पढ़ाई से कोई भी व्यक्ति अपना कैरियर्स बनाता है अगर आप मन से पढ़ाई करते है तो कोई पढ़ाई बात नही है अप्ना लाइफ सेट करना , क्योकि यही एक ऐसा मार्ग है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी लाइफस्टाइल को बदल सकता है अन्यथा उसे ऐसे ही रहने देता है , पढ़ाई करने से आपके मन मे यह पहले ही बैठ जाता है की हमे क्या बनना है कौन से पोस्ट को हम हासिल कर सकते है , जब एक बार आप उस पोस्ट पर पहुच जाते है तो आपके लाइफ मे सिर्फ एन्जॉय ही मिलता है , चलिये अगर आपका जॉब नही लगा फिर भी पढ़ाई करने से लाइफ स्टाइल मे बदलाव जरुर आता है।




10th या 12th मे खराब प्रदर्शन से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव partha है।


अगर 10 th या 12 th मे प्रदर्शन खराब है तो ये हमारे जीवन पर बहुत ही गहरा असर डालता है, की जीवन भर हम सोचते रहते है की ये मैने क्या कर दिया, ये सब बात तरंत समझ मे नही आयेगा जब आप जिम्मेदारियो को समझने लगेंगे तब अप पर यही प्रदर्शन असर डालेगा , तब जाकर अपने बच्चो को पढ़ाई का मतलब सीखाएयेगा इसलिये आप गलती करने से पहले सचेत हो जाये तो बेहतर रहेगा ।




क्या 10 या 12 th ही हमारे भबिस्य का निर्धारण करती है?


हाँ  10 या 12 th की पर्हाई ही हमारे भविस्य का निर्माण करती है यही हमारे आने वाले समय का चयनकर्ता होते है, क्योकि इसी पढ़ाई आगे पढ़ाई करने मे मददगार साबित होगा आगे बढने मे मन भी बहुत लगेगा , अगर ये अच्छी तरह से समझ आता है तो वो आगे भी इसी तरह का समझ मे आयेगा और पढ़ाई करने मे मन भी बहुत लगेगा, ऐसा नही है की लोग पढ़ाई सिर्फ नैकरी के ही करते है, अपने अन्दरूनी ज्ञान अर्जित करने के लिये भी पढ़ाई करते है । इसी समय का ज्ञान आपके भबिस्य का निर्धारण करता है।





क्या 10th या 12 th मे फालतु काम करना चाहिये?


मै ये नही कहता हूँ की फालतु काम मत करना इस उम्र मे  करो जितना फालतु काम करना करो लेकीन अपने परिस्तिथि के देखते हुये।
                                जवान हो बेसक जवानी का मजा लो , लेकीन मजा लेना और भबिस्य बर्बाद करना दोनो मे फर्क पता होना चाहिये ,

जब आप फालतु काम करते हो तो आपको करने मे बहुत मजा लगता होगा आपको इसके सिबा किसी और चीज मे मन नही लगेगा बार बार आप इसी को दोहराएंगे , इस समय का उम्र ही ऐसा होता है की सिर्फ पढ़ाई को छोढ़कर सभी चीज मे आनन्द आता है और गलत काम मे तो और भी ज्यादा आनन्द मिलता है इसलिये इस उम्र को थोढ़ा संभालकर कर रखना।


    कोई भी सवाल के लिये कॉमेट करे ?

             Thanks