पढ़ाई कैसे करे ?
पढ़ाई करने का सही तरीका होता है , पढ़ने का एक नियम होता है अगर आप ऐसे किताब को लेकर बैठ जायेंगे और आपका धयान कही और है तो आपको पढ़ाई वाले सवाल समझ नहीं आएगा , ऐसे हमलोग बचपन मे पढ़ते थे जब हमारे पिताजी बोलते थे तब मार के डर से किताब के सामने बैठ जाते थे लेकिन हमारा दयां कही ओर रहता था दोस्तों के खेलने पर , या फिर कुछ इस्तुपेड हरकत करने पर रहता था जब टास्क पूरा नहीं हो पता था तब हमारे सर बहुत पिटते थे तब मन पढ़ाई मे थोरा बहुत लगता था , उस समय की बात अलग था जब बचपन रहता है तो उष समय केबल दयां मस्ती करने में रहता है और हरेक कोई बहुत मस्ती करता बचपन मे करता है , लेकिन जब आप धीरे धीरे बढ़ा हो जायेंगे तो आपको तब भी पढ़ाई करने का मन नहीं लगेगा किन्तु आपको कुछ ऐसे तरीका अपनाने होंगे जिससे पढ़ाई हो सके , पढ़ाई आपको कोई जोर जबरदस्ती से नहीं करबा पायेगा , उसमे आपको खुद लगाने होंगे ऐसा नही है आप पढ़ाई करोगे तभी आपका लाइफ अच्छी से कटेगा , आप बिसनेस कर के भी अपनी लाइफ को स्टाइल से बिता सकते है . आप कोई भी कार्य करके अच्छी लाइफस्टाइल स्पेंड कर सकते है . लेकिन इन सभी कार्यो को करने के लिए आपके पास ज्ञान का होना अति अबस्यक है ज्ञान होने के लिए पढ़ाई करना बहुत जरुरी है आपके पास ज्ञान नहीं होगा तो धरती पर का कोई भी कम नहीं कर पाएंगे छोटा से छोटा काम करने के लिए ज्ञान का होना बहुत जरुरी है /
पढ़ाई करने का सबसे आसान तरीका यह है की आप पढ़ाई मे मन लगाबे अब पढ़ाई मे मन कैसे लगेगा उसके लिए आपको मोतिविसनोल स्पीच या फिल्म या कोई भाषण सुने जिसको सुनने के बाद आपको लगे सही मे हमें पढ़ाई करना चाहिए मार पीट के डर से पढ़ाई नहीं हो सकता है शिर्फ़ फॉर्मेलिटी हो सकता है , पढ़ाई करने के लिए एक अलग से रूम बना ले जिसमे कोई फालतू आदमी नहीं आने चाहिए आप आराम से मन शांत करके शिर्फ़ ४ से 5 घंटा पढ़ाई करके अपने सक्सेस तक पहुच सकते है /
इन्हें भी पढ़े
पढ़ाई आज के युग मे क्यों जरुरी है ?
आज के समय मे पढ़ाई करना सबसे बढ़ा उपलब्धी को प्राप्त करना है / क्योकि अगर आप पढ़ाई नहीं करोगे तो कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाएंगे , पढ़ाई करके नौकरी प्राप्त करना ही एक मात्र लक्ष्य नहीं है पढ़ाई बहुत चीजो के लिए किया जाता है , आप पढ़ाई करके बिजनेश भी अच्छी तरह कर सकते है सक्सेस तक पहुच सकते है मान लीजिये आप पढ़ाई आधा दूर मे छोर देते है तो आप के ज्ञान की कमी हो जाएँगी , अगर आप जीवन मे किसी भी क्षेत्र मे सफल होना चाहते है एक मात्र उपाय पढ़ाई ही है , क्योकी कोई भी काम करने के आपके पास ज्ञान होना चाहिए नहीं तो अआप का बिजनेश फ्लॉप हो जायेगा , आप बिजनेश के लिए किसी भी तरह से ज्ञान हासिल कर भी लेते है लेकिन आप के पास तजुर्बा और सोचने के क्षमता प्राप्त नहीं कर पाएंगे जो शिर्फ़ पढ़ाई करके ही पाया जा सकता है ,
इसलिए अगर जिन्दगी मे कुछ बनना , कुछ करना , अपने परिवार के लिए इज्ज़त बनाना चाहते है तो पढ़ाई ही एक मात्र उपाय है /
पढाई करने का सही तरीका क्या है?
अगर आप सच्चे मन से पढ़ाई करना चाहते है तो आपको कोई भी रोक नही सकता है और आप सक्सेस को बहुत जल्द पार कर पायेंगे इसका तरीका बहुत से है आप पर देपेंड करता है की आप कितना समय इसके लिये निकाल पाते है आप इसके अलावा सभी कमो के लिये समय निकाल लेते है लेकिन इसके लिये नही निकाल पाते है, इसका मात्र एक ही करन है आपका मन नही है। कम से कम आप 10-12 घन्टा प्रतिदिन इसके लिये समय निकाल ले चाहे कोई भी छूटी हो आपका छूटी नही होना चाहिए आपका धयं शिर्फ लक्ष्य पर होना चाहिए आप एक क्षेत्र को अपना लक्ष्य बना ले की चाहे किछ भी हो आपको उशी क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करना है हरेक syllabus का अलग अलग घन्टा चुन ले की कितने बजे कौन सा चैप्टर का पढ़ाई करना है ये एक तरीका सफलता प्राप्त करने का और एक तरीका है आप एक महीना तक एक ही चैप्टर का पढ़ाई करे एक महीना एक चैप्टर के लिये बहुत समय होता है फिर अगला महीना दुसरा चैप्टर का चयन करे फिर उशे खत्म करे यही प्रक्रिया बार बार दोहराए लेकीन एक चैप्टर को 10-12 घन्टा प्रतिदिन पढ़ाई ।
पढ़ाई मे मन कैसे लगाबे।
हम तो अपको सिंपल भाषा मे समझाने का प्रयत्न करते है।अगर आपका पुरा मन है की पढ़ाई बिल्कुल छोर देना है हमे नही पढ़ाई है तो कोई भी इन्सान आपको पढ़ाई पर चाहे कितना भी बल क्यो ना दे दिया जय आप नही पढ़ाई .
ये सब तो शिर्फ एक आपको औक शाया जाता है आपके बिचार पर बल दिया जाता है आपके मनताब्या पर बल दिया जाता है अच्छी अच्छी कहानी सुनाकर रियल उदाहरन देकर विचार को बदला जाता है । अगर आपका मन पढ़ाई करने का है और आप 10 , 20 , 30 दीन से नही पढ़ाई कर पा रहे है तो आप अपने परिवार अपने माता पिता अपने आस पास के लोगो को देखकर मन को उक साया जा सकता है आप ये देखीये के आपका समाज मे क्या महत्व रखता है कितना इज़्ज़त आपका समाज मे होता है इन सभी बातो को धयं मे अगर गहराई से सोचेंगे तो आपका मन खुद वा खुद पढ़ाई करने का मन करने लगेगा आपको कुछ बनने का मन अपने आप करने लगेगा ।
पढ़ाई करने का लाभ क्या हैता है ?
आपको लगता होगा की ये फालतू बक रहा है लेकीन शायद इसका अनुमान आप गलत लगा रहे है अगर सही होता तो ये गलत नही लगता । पढ़ाई करने का असली जिन्दगी मे क्या मायने होता है लोग इस पर इतने दबाब क्यो डालते है आएये समझते है ।
अगर आप पढ़ाई करते है तो आपके के पास ज्ञान हो जाता है अनुभव हो जाता है हरेक डिफीकल्ट भाषण को समझने और सोचने का क्षमता होता है आप कही भी जाते है तो आपको कोई परेशानी नही होता है किसी से कुछ पूछने की कोई जरुरत नही होता है आप अपने आप गन्तब्य स्थान तक पहुच जाने में सक्षम होते है। ये जरुरी नही है की आप पढ़ाई सरकारी नौकरी के लिये किया जाय। इससे समाज मे आपका इज़्ज़त बना रह्ता है आपसे छोटे आपका इज़्ज़त करते है और आप आसानी से अपनी लाइफ को गुजार देते है अगर कही आपका सरकारी नौकरी लग जाय तब तो आपका जिन्दगी आरामदाय तरीका से गुजरते नजर आयेगा ।
पढ़ाई मे मन लगने से लाभ क्या होगा
अगर आपका मन पढ़ाई मे लगता है तो आपको काफी अच्छी ज्ञान जानकारी हो जायेगा आप या सरकारी जॉब में आई ऐ ऐस बन जायेंगे तो आपको देश का सेवा करने का मौका मिलेगा कुछ लोगो को टीच करने का मौका मिलेगा उसे सही रास्ते पर लाने का मौका मिलेगा इसलिये अगर मन लगा कर पढ़ाई करते है तो आपको दुनिया के हरेक चीजो को पाने का मौका मिलेगा आपके पास अनेक रास्ता है जहा चाहे वहा अपना काम सफलतापूर्वक कर लेंगे लोगो की आपके ऊपर गर्व महसूस होगा , आपके देश को आपके ऊपर गर्व महसूस होगा आपका नाम इतिहास के पन्ने पर लिखा जायेगा आप अमर हो जायेंगे लोगो के दिले से आपका ख्याल मिट नहीं पायेगा , सिर्फ एक तरीका पढ़ाई करके ,
पढ़ाई में मन नही लगने से हानि क्या क्या होगा ?
पढ़ाई मे मन नहीं लगने से क्या क्या होगा जैसे
- समय की बर्बादी
- जीवन मे असफलता
- लोगो से बेईजती
- कुछ सही कर नहीं पाएंगे सुरुआत मे
- बिजनेस मे सफल नहीं हो पाएंगे
- परिवार के सामने घुटन महसूस होगा आदि
क्या पढ़ाई सिर्फ सरकारी नौकरी के लिये ही करते है ?
बिल्कुल नही पढ़ाई आप ज्ञान होने के लिये भी करते है नौकरी होना या ना होना ये कभी कभी भाग्य पर भी चला जाता है लेकीन ऐसा बहुत ही होता है क्योकि जो व्यक्ति इसमे मन लगाकर अपना काम करते है उसे सफलता जरुर मिलता है अगर आप का जॉब नही लगा है तो क्या हुआ आपके पास सारे समस्या को हल करने का क्षमता जरुर आ जाते है लेकीन आज के समय में बहुत से ज्यादा लोग पढ़ाई को सरकारी नौकरी से जोर देते है और अगर आपका जॉब नही लगा तो आपको नीचे की दृष्टि से देखते है जो की बेहत एक शर्म की बात है।
पढ़ाई का लक्ष्य क्या होता है लोग किस उदेस्य से पढ़ाई करते है ।
पढ़ाई का लक्ष्य अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना होता है ना की समय बिताना, लोग बहुत सारे उददेश्य से पढ़ाई करते है अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से है तो आप का सामना नौकरी से करना होता है। ऐसे फैमिली का केबल एक ही उददेश्य होता है की मेरा बेटा पढ़ाई लिख कर एक अच्छी खासी नौकरी करे और अपनी जिवन सही से व्यतीत करे ।अगर आपका फैमिली उच्च क्लास का है तो आप कभी नही चाहेंगे की हम सरकारी नौकरी करे आपका मनताबया हमेशा रहेगा की आप अधिक से अधिक बिजनेस करे बहुत सारे लोग को उसमे काम दिया जाय अपनी कंपनी को दुनिया के सामने लाया जाय। ये अपनी अपनी सोच पर निर्भर करता है