हैण्ड सेनिटाइजर क्या है इसके बार-बार प्रयोग करने से हानि क्या होता है और इसका लाभ क्या है ?
इन्हें भी पढ़े :-covid -19 के लक्षण क्या है
हैण्ड सेनिटाइजर क्या है ?
हैण्ड सेनिटाइजर साबुन, डिटर्जेंट , डिटोल , की तरह ही कीटाणु और बैक्टीरिया को हाथ से निकलने की एक बहुत अच्छी दवा होती है और हाथो को महक भी प्रदान करता है इसका प्रयोग करने से हाथ मे जितने भी कीटाणु होते है उसकी मृत्यु हो जाती है और हाथो को स्वक्छ प्रदान करने के साथ -साथ महक भी प्रदान करती है इसका प्रयोग साबुन के जैसे नहीं किया जाता है बार -बार प्रयोग करने से नुकसानदायक भी हो सकता है साबुन का चाहे कितनी बार प्रयोग किया जाय यह नुकसान नहीं होता है , साबुन का प्रयोग कमजोर कीटाणु को नष्ट करने मे किया जाता है जबकि सेनिटाइजर का प्रयोग बहुत प्रबल कीटाणु और खतरनाक वायरस को नष्ट करने मे किया जाता है अगर धोखे से भी सेनिटाइजर आपके शरीर के अन्दर प्रवेश कर गया हो तो आपको काफी हानि पहुचाता है . इसका प्रयोग बार बार नहीं करना चाहिए ये खतरनाक साबित हो सकता है , जब कोई भयंकर परिस्थिति उत्पन हो जब साबुन , डेटोल , से काम नहीं कर रहा हो तब सेनिटाइजर का प्रयोग करना उचित होता है इसके प्रयोग करने से सभी प्रकार के कीटाणु का नष्ट निश्चित हो जाती है किसी भी प्रकार का डर नहीं रहता है , इससे हाथ मे महक पैदा हो जाता है जससे कोई कीटाणु आपके हाथ के संपर्क मे आने से नष्ट हो जाती है /
इन्हें भी पढ़े :-जनता कर्फ्यू क्या है?
सेनिटाइजर का हानि क्या -क्या है ?
सेनिटाइजर का प्रयोग बार-बार नहीं करना चाहिए क्योकि इससे मृत्यु भी हो सकती है इससे बच्चे का मृत्यु होने का खतरा ज्यादा रहता है क्योकि इसमें अल्कोहल का मात्रा अधिक होता है इसमें बहुत सारे केमिकल होते है आइये जाने क्या क्या रहता है सेनिटाइजर मे ,
- हैण्ड सेनिटाइजर मे ट्राईक्लोसान एक केमिकल होता है जिससे हाथ की स्किन सोख लेती है इसका ज्यादा इस्तेमाल से यह केमिकल त्वचा से होते हुए रक्त मे मिल जाता है रक्त मे मिलने के बाद यह मंसपेसिया के अर्डिनेसन को नुकशान पहुचता है /
- हैण्ड सेनिटाइजर मे विषैले तत्व और बेंजाक़लोनियम क्लोराइड होता है जो कीटाणु को हाथो से बाहर निकाल देता है लेकिन यह हमारी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता है इससे त्वचा मे जलन और खुजली भी हो सकती है /
- सेनिटाइजर मे खुशबु के लिए फैथलेटस नामक रसायन का प्रयोग किया जाता है इसकी मात्रा जिसमे ज्यादा होता है हमारे लिए हानिकारक होते है अत्यधिक खुशबु वाले सेनिटाइजर लीवर , किडनी , फेफड़े तथा प्रजनन तंत्र को नुकसान पहुचाता है/
- सेनिटाइजर मे अल्कोहल की मात्र ज्यादा होने की वजह से बच्चे पर बुरा असर डाल सकते है खासकर जब बच्चे जब इसे निगल ले
- सेनिटाइजर का ज्यादा इतेमाल करने से त्वचा ड्राई हो जाती है /
- कई वैज्ञानिक के रिसर्च के अनुसार इसका ज्यादा प्रयोग बच्चो की इमुनिती को घटाता है
इन्हें भी पढ़े :- आइसोलेशन वार्ड क्या होता है ?
इसका लाभ क्या होता है
सेनिटाइजर का प्रयोग करने से आपको कोई भी बीमारी का सामना करना नहीं करना पड़ता है जब इसका प्रयोग आप सोच समझकर करेंगे तब जाकर आपको इसका फायदा होगा अन्यथा यह बहुत हानिकारक दवा होता है इससे आप का स्वथ्य शरीरी अस्वस्थ हो सकता है खासकर बच्चे को प्रयोग थोडा ध्यान से करवाए ,
खासकर सेनिटाइजर का प्रयोग उस समय किया जाता है जब कोई बीमारी का इलाज नही मिल रहा होता है और उस बीमारी का फैलने का कारन कीटाणु होता है तब जाकर सेनिटाइजर का प्रयोग किया जाता है , जो मानव जीवन मे काफी लाभदायक साबित होता है जनरल बीमारी के लिए तो साबुन या डेटोल से ही काम चल जाता है लेकिन महामारी जैसे परिस्थिति से निपटने के लिए सेनिटाइजर का प्रयोग करना बहुत अबश्यक हो जाता है /
इन्हें भी पढ़े :-lockdown क्या होता है पूरी जानकारी