Instragram से पैसे कैसे कमाया जा सकता है ?
इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से इंस्टाग्राम को लगभग सभी जानते है बहुत कम ही लोग होंगे जो इनसे परिचित नही है । लेकीन क्या आप जानते है कि इसके प्रयोग से बहुत अच्छी खासी पैसे भी कमा सकते है , इसका उपयोग मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमाने मे होता है पैसे कमाने के तरीका से बहुत कम लोग ही परिचित है तो चलिये इस पोस्ट मे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते है इनके बारे मे डिटेल्स से जाने , कम से कम दस ऐसे तरीका है जिससे इंस्टाग्रम से पैसे कमाया जा सकता है ।
आएये एक एक करके सभी के बारे मे जाने ?
इन्हें भी पढ़े
इंस्टाग्राम क्या है ?
इंस्टाग्राम भी फेसबुक और वॉट्सएप्प कि तरह ही है ये भी दोस्तो को जोढ़ने कि एक प्रकार का तरीका है चाहे वह किसी भी देश का हो , लेकीन आपकी मर्जी के खिलाफ नही , जिसे मन करे उसे ऐड या रेमोव कर सकते है, ये बहुत पॉपुलर होता जा रहा है, यहा पर रोज लाखो करोढ़ बार लोग इन करते है, इन्हे भी आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कह सकते है क्योकि इतने सारे लोग इसका इस्तेमाल करते है, जिससे कोई भी इन्फॉर्मेशन आपके हाथ मे तुरंत आ जाती है ।
इंस्टाग्राम से दस ऐसे तरीका जिसके द्वारा आसानी पैसे कमा सकते है । ये दस तरीका निचे लिखे वाक्यो मे उल्लेखित है ।
इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट कर:- इंस्टाग्राम मे सबसे पहले आप अपना एक अकाउंट बनाये इसके बाद उसमे अधिक से अधिक पोस्ट को पब्लिक किजीये , याद रहे आप इसमे एक पोस्ट प्रतिदिन डालेंगे जिससे आपका अकाउंट का फोल्लोवेर अधिक अधिक हो सके जितना अधिक से अधिक फोल्लोवेर होंगे उतना ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा ।
इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर:- अगर आप बहुत अधिक पैसे कामना चाहते है तो जिस अकाउंट मे फोल्लोवेर अधिक अधिक हिन्गे उतना अधिक इसका पेमेंट ले सकते है इसमे किसी भी तरह आप अपने ग्रुप मे मेम्बर को जौरह सकते है , बहुत सारे कंपनी इसे खरीदने के लिये बेताब रहते है और आप अप्ने हिसाब से पैसे ले सकते है , कोई आपको कुच्छ कहने वाला नही है आपकी मर्जी जोन्गी ।
फोटो बेचकर:- अगर आप एक अच्छा फोटो ग्राफर है तो इसमे आप अपना फोटो को बेचकर इससे पैसे कमा सकते है या फिर किसी भी कंपनी के फोटो को प्रोमोड कर सक्ते है जिसके बदले मे आपको पैसे मिलेगा ये सब तभी संभव है जब आपके अकाउंट मे बहुत अधिक फोल्लोवेर हो जितने ज्यादा फोल्लोवेर होगा उतना अधिक पैसे कमाने का मौका मिलेगा और इसी फोल्ल्वेर को देखते हुये ही कोई भी कंपनी आपको पैसे देती है ।
Affiliating मार्केटिंग:- affiliating मार्केटिंग के द्वारा बहुत अधिक पैसा कमाया जा सक्ता है, ये बहुत ही आसान तरीका है, आप कोई भी प्रोडक्ट के लिंक को इसमे भेजकर पैसे कमा सकते है, जितने लोग इस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा उतना ज्यादा कमिशन मिलेगा ये एक बेहतर तरीका होता है इससे पैसे कमाने का ,
चलिये विस्तार से समझते है ।
जब भी आप कोई ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे amazon, flipkart , आदी मे अफिलिएटिंग अकाउंट बनाते है और इससे कोई प्रोडक्ट को affiliate करने पर उसमे आपको एक न्यू लिंक मिलेगा इसी लिंक को अपने इंस्टाग्राम मे शेयर करने से कमिशन मिलेगा जितने ज्यादा लोग इस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा , उतना ज्यादा कमिशन मिलेगा।
वेबसाइट promotion :- अगर आपके पास कोई अपना वेबसाइट है तो उसे अपने अकाउंट के पेज पर जाकर उसमे लिंक शेयर करने से आपके वेबसाइट का traffic बहुत अधिक बढ जायेगा जिससे अधिक पैसे कमाने का मौका मिलेगा । अगर आपके अपना वेबसाइट नही है तो आप किसी दुसरे वेबसाइट को प्रोमोड कर सकते है जिसके बदले मे कंपनी आपको पैसा देगी , इस तरह से पैसे कमा सकते है।
ऐप्प pronotion :- अगर आपके पास कोई ऐप्प है तो उसका लिंक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे भेज कर अप्ने ऐप्प का traffic को बढ़ा सकते है, और उससे अधिक से अधिक पौसे कमा सकते है आपके पास कोई ऐप्प नही है तो आप किसी कंपनी के ऐप्प को प्रोमोड कर सकते है जिसके बदले मे आपको कंपनी के मलिक पैसे देते है इस तरह से पैसे कमा सकते है।
प्रोडक्ट को बेचकर:- आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे किसी प्रोडक्ट के कंपनी का प्रोमोड कर सकते है जिससे उसका sell अधिक से अधिक बढ सके ऐसा करने के लिये आपको इसके पैसे देते है या फिर आप अपना किसी प्रॉडक्ट का प्रचार कर सकते है और अप्ने प्रोडक्ट के sell को बढ़ा सकते है , अधिक से अधिक पैसे भी कमा सकते है ।
PPD के द्वारा:- PPD एक तरीका है जिसके द्वारा आप किसी ऐप्प को डाउनलोड करवा सकते है, आप अप्ने अकाउंट मे जाकर किसी ऐप्प के लिंक को भेज कर पैसे कमा सकते है जितने ज्यादा डाउनलोड होगा उतना ज्यादा कमिशन मिलेगा , PPD यानी PAY PER DOWNLOAD का मतलब होता है किसी भी ऐप्प को ppd वेबसाइट मे जाकर दुसरा लिंक को create कर, अप्ने ग्रुप मे भेज देते है जितना अधिक से अधिक डाउनलोड होगा कमिशन उतना मिलेगा।
और बहुत सारे तरीका है जिसके द्वारा आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है जब आप एक कोई तरीका को स्टार्ट करेंगे तो अप्ने आप सारे तरीका आपको मालुम हो जायेगा किसी को पूछने कि कोई जरुरत नही नही है ।
उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा दिये गये जानकारी आपको मददगार साबित हो, आपको लगभग इंस्टाग्राम से पैसे कमाए के उत्तर मिल गये होंगे फिर भी कोई सवाल है तो मुझे कॉमेट कर सकते है । मै आपको सेवा मे हमेशा तत्पर हूँ।
Thanks