इन्टरनेट  से  पैसे  कैसे  कमाये , घर  बैठे  आप  अच्छी  खासी  पैसे   कैसे   कमा   सकते  है ?

Internet se paisa kaise kamaye



आज का युग कंप्यूटर का युग है लोग ऑनलाइन की मदद से बहुत अच्छी खासी  पैसे भी एअर्ण कर रहे है बहुत लोगो के घर का खर्चा ऑनलाइन से ही चल रहा है , ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत सारे तरीका है आज आपलोगों को कई तरीके के बारे मे बताऊंगा , आपको जो तरीका सटीक लगे उसे अपनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है , आज के ज़माने मे ऑनलाइन से पैसे हर कोई कमाना चाहता है हर कोई चाहता है की घर बैठे अच्छी खासी पैसे कमाये जिससे परदेश जाना नहीं पढ़े लोग फॅमिली के साथ रहकर पैसे कमाने चाहता है अपनी अपनी फमिलीय के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहता है , ऐसे भी लोग है जो बहुत ज्यादा महीने का कमाते है ऑनलाइन से , ऑनलाइन से पैसा कमाने के लिए धैर्य की जरुरत है जो की बहुत कम लोगो मे होता है इसमें ज्यादा से ज्यादा वक्त लगता है अगर आप कोई ऑनलाइन काम शुरु करते है तो ज्यादा से ज्यादा वक्त लग सकता है और कम से कम भी लग सकता है आपको धैर्य रखे रहने की जरुरत है शिर्फ़ अपने काम पर ध्यान देना होता है आप जितने अच्छे काम करंगे लोग आपको उतना जल्द पसंद करेगा उतना ही जल्द आपको सफलता प्राप्त होगा , मै आपलोगों को बताना चाहता हु की ऑनलाइन बहुत तेजी से फैल रहा है लोग ज्यादा से ज्यादा इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहा है अदिकतर लोग इन्टरनेट की मदद से हरेक काम निपटा रहे है सरकार भी सभी योजनाओ को इन्टरनेट से जोड रहा है इन्टरनेट का इस्तेमाल आने वाले समय मे काफी अधिक होने लगेगा इसलिए इन्टरनेट से बहुत ज्यादा पैसे बचाने का मौका मिलेगा 


                   ऑनलाइन से कितने प्रकार से पैसे कमाया जा सकता है आइये उनके बारे मे जाने 


  • ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये 


Blogging kya hai


ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग होता है ब्लॉग एक बेहतर तरीका होता है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसमें अधिक से अधिक पैसे कमा सकते है कोई सिमित  सीमा नहीं होता है जितना अच्छा कंटेंट लिखेंगे उतना ही अधिक एअर्ण करने का मौका मिलेगा , ब्लोगिंग  मे सबसे बेहतर तरीका यह होता है की आप जब चाहे तब काम करे कोई भी आपका बॉस नहीं है आप अपने मर्जी के मालिक है आप कही से भी बैठकर काम कर सकते है , आपके ऊपर किसी का प्रेस्सर नहीं होता है अपने मर्जी के हिसाब से पैसे एअर्ण कर सकते है , जितना अच्छा काम उतना अच्छा दाम , ब्लॉग एक ऐसे प्लातेफ़ोर्म होता है जिसमे आप अपने जानकारी सभी  लोगो तक इन्टरनेट के मदद से फैलाते है आप अपना हुनर , टैलंट , काम करने का तरीका दिखाते है बहुत गंभीर जानकारी यूजर को देते है , इसे ही ब्लॉग कहते है ब्लॉग से पैसे कमाने के कोई भी पैसे इन्वेस्ट करना नहीं पढ़ता है फ्री मे ब्लॉग क्रिएट कीजिये और अपने हुनर को प्रकाशित कर एअर्ण करे अगर कोई भी आपसे पैसे मांगता है तो नहीं दे ब्लॉग फ्री मे गूगल पर उपलब्ध है , गूगल मे एक ब्लॉग क्रिएट करे उसमे डोमन नेम ख़रीदे और कंटेंट लिखना शुरु करे जिससे तीस चालीस पोस्ट लिखने के बाद आप कुछ पैसे एअर्ण कर सकते है .


 

  • यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये 
Youtube



आज के युग मे यूट्यूब बहुत ज्यादा ही प्रचलित होते दिख रहा है इसे लोग पसंद भी करते है लोग पढ़ने से ज्यादा विडियो देखना पसंद करता है यूट्यूब मे लोग चैनेल के माध्यम से टेक्नोलॉजी से संबंधी विडियो डालते है ताकि लोग अपने समस्या का हल निकल सके , यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे लगभग  सभी समस्या का हल है आपको जहा कोई परेशानी है यूट्यूब मे विडियो सर्च करके अपनी परेशानी को हल कर सकते है इससे सारे क्षेत्र के बारे जानकारी आसानी से मिल जाता है आज लोग यूट्यूब के विडियो देखकर अपने सक्सेस को भी हासिल कर रहे है , लोग ऑनलाइन यूट्यूब से पढ़ाई करके आईएस आईपीएस की तैयारी कर रहे है अपने सफलता को पाने के लिए यूट्यूब का सहारा ले रहे है /
                                 
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनेल बनाना होगा इसे बनाने मे किसी को पैसे देने की जरुरत नहीं है ये बिल्कुल फ्री मे बनता है यूट्यूब चैनेल बनाने के बाद उसमे कुछ विडियो अपलोड कीजिय आप किसी भी क्षेत्र के विडियो अपलोड कर सकते है ध्यान रहे की कोई गलत विडियो अपलोड नहीं करना है , आपको जिस क्षेत्र मे अधिक रूचि है उससे संबंधी विडियो अपलोड करे आपके फोर थाउजेंड सब्सक्राइबर पुरे होने  धीरे धीरे पैसे आपके बैंक अकाउंट मे जाने शुरु हो जायेंगे /




इन्हें भी पढ़े :- 







  • ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कैसे कमाये 
ऑनलाइन टीचिंग करके भी बहुत अधिक पैसे कमाया जा सकता है आज के समय मे कोचिंग करने से ज्यादा लोग ऑनलाइन को महत्व देते है क्योकि लोगो के जहा दिक्कत  होता है वो शिर्फ़ वही का सर्च करके पढ़ाई करता है इससे ऑनलाइन टीचर को ज्यादा फायदा होता है . आज के समय मे ऑनलाइन मे यूपीएस से लेकर बैंकिंग तक की पढ़ाई ऑनलाइन मे बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है आप चाहे तो चेक कर सकते है ,
      

ऑनलाइन टीचिंग करने के लिए सबसे पहले आप एक वेबसाइट ओपन करे , फिर Youtube चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ा सकते है और उससे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है /



  • चित्र बना कर ऑनलाइन बेच कर पैसे कमाये 

अगर आप चित्र बनाने मे एक्सपर्ट है तो आपकी बहुत जरुरत है जो वेबसाइट चित्र खरीदता है चित्र बनाने मे बहुत ज्यादा पैसा आपको मिलेगा , बहुत ऐसे वेबसाइट है जो आपके चित्र को अधिक दामो पर खरीद सकता है चित्र बनाने वाले को अच्छी खासी जॉब भी मिल सकता है जिसे चित्र बनाने वाले की जरुरत है आप सोच नहीं पाएंगे की इतना पैसा केबल चित्र बनाने मे मिलता है , बहुत सारे वेबसाइट है जैसे zazzle.com




  • टिक टोक से पैसे कैसे कमाये 

टिक टोक भी आज के समय मे बहुत ज्यादा पोपुलर दिखाई देता नजर आ रहा है ये शार्ट विडिओAaps है जो चयना के द्वारा बनाया गया है टिक टोक से भी अच्छी खासी रकम वसूली जा सकता है आज के समय मे लगभग सभी के पास  android phone है जिसमें WhatsApp की तरह tiktok भी जरुर इनस्टॉल रहेगा , अगर आप खाली समय मे बैठे है तो आप टिक टोक को जरुर देखेंगे  क्योकि उसमे हरेक तरह के शार्ट विडियो अपलोड किया गया है आपका समय अच्छी तरह व्यतीत हो जायेगा , 


टिक टोक मे हरेक तरह के विडियो अपलोड किया जाता है , अगर आपके पास एक मोबाइल है तो आप भी 
शार्ट विडियो बनाकर उसमे अपलोड कर सकते है जितने लोग आपके विडियो को लाएक करेगा आपका पैसा उतना ही अधिक बनेगा आप ज्यादा से ज्यादा विडियो अपलोड कर सकते है जिससे आपकी विडियो ज्यादा लोगो पसंद आये , और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके /




  • ऑनलाइन पैसे कामने वाले कुछ वेबसाइट है 
ऑनलाइन पैसे कामने वाले बहुत ऐसे वेबसाइट है जिसके मदद से आप ऑनलाइन वर्क करके पैसे एअर्ण कर सकते है आप ऐसे भी वेबसाइट को जानेंगे जिससे ऑनलाइन काम घर बैठे कुछ घंटे काम करके खाफी पैसे एअर्ण कर सकते है उस वेबसाइट पर काम दिखाई देता है जिससे आपको जो भी काम करने मे exprence है उस काम को करने के बदले मे आपको पैसे दिया जाता है 

 आइये कौन कौन से  वेबसाइट है जाने 
  • FIVVER.COM
  • FOTOLIA.COM
  • FREELANCER.COM
  • ZIRTUAL.COM
  • SKILLSHARE.COM

  • ऑनलाइन पैसे कमाने वाले कुछ ऐप्स 
कुछ  ऐसे ऐप्स भी है जिसके मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ज्यादा आप्शन है आप किस चीज के मदद से पैसा कमाना पसंद करते है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कुछ ऐप्स भी है जिनके सहायता से आप अच्छी खासी पैसे एअर्ण कर सकते है 



आइये कुछ ऐप्स के बारे मे जाने जिससे ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है 

  • Roz Dhan
  • MPL  Mobile Premier League 
  • KWAI 
  • One AD 
  • Google pe 
  • Phone pe 
  • Paytm



  • ऑनलाइ सामान  बेचकर पैसे कैसे कमाये 

ऑनलाइन सामान बेचकर भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जिस पर आप अपना सामान को अच्छी तरह दिखाकर सामान बेच सकते है जो भी व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको पूरा पैसा मिलेगा लेकिन कमिसन के तौर पर उन वेबसाइट कुछ पैसे लेंगे , अभी बहुत बढ़े बढ़े कंपनी जैसे अमेज़न , फ्लिप्कार्ट , shopclues , snapdeal , ebay आदि सभी कंपनी पर आप अपने प्रोडक्ट को घर बैठे बेच सकते है आपको शिर्फ़ अपने प्रोडक्ट को अच्छी तरह से दिखाना चाहियेऔर कोई ख़राब प्रोडक्ट नहीं बेचे , ऑनलाइन सामान बेचना आज के समय मे काफी अच्छी होती नजर आ रहा है , लोग offline के जगह online सामान खरीदना पसंद ज्यादा करते है इसमें आपको शॉप खोलने की कोई जरुरत नहीं है 




और बहुत सारे तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने का , आप सोच नहीं सकते है इतने तरीके है ऑनलाइन पैसे एअर्ण करने का ,




इस पोस्ट को पढ़ने के धन्यवाद